राज एक्सप्रेस। दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी सरकार को पूर्ण बहुमत के साथ दिल्ली की कमान सौंपी है। राजधानी की जनता ने दिल्ली के विकास पर, दिल्ली के काम पर अपना जनादेश दिया है। प्रचंड बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी की तीसरी बार वापसी हुई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में AAP ने 70 में से 62 सीटें जीती हैं। जबकि भाजपा सिर्फ 8 सीटों पर 2015 की तरह इस बार भी कांग्रेस शून्य पर रही।
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जीत का श्रेय दिल्ली की जनता के साथ-साथ, हनुमान जी को दिया था। जिस पर भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने केजरीवाल को बधाई देते हुए तंज कसा है।
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा, अरविंद केजरीवाल जी को जीत की बधाई ! निश्चित ही जो हनुमानजी की शरण में आता है उसे आशीर्वाद मिलता है। अब समय आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी विद्यालयों, मदरसों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी हो। बजरंगबली की कृपा से अब 'दिल्लीवासी' बच्चे क्यों वंचित रहें?
अरविंद केजरीवाल ने पूर्ण बहुमत मिलता देख कहा था कि, दिल्लीवालों गज़ब कर दिया आप लोगों ने, I LOVE YOU, ये दिल्ली के हर उस परिवार की जीत है। जिसने अपना बेटा मानकर मुझे अपना समर्थन दिया। दिल्लीवालों ने एक नई राजनीति को जन्म दिया है 'काम की राजनीति'। साथ ही कहा कि आज मंगलवार है। हनुमान जी का दिन है। हनुमान जी ने आज दिल्ली पर अपनी कृपा बरसाई है। हनुमान जी का भी बहुत-बहुत धन्यवाद। हम सब दिल्ली वासी प्रभु से यही कामना करते हैं कि आने वाले पांच साल में भी हमें ऐसे ही दिशा दिखाता रहे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।