वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने लाठी डंडों से किया हमला Sudha Choubey - RE
मध्य प्रदेश

विदिशा: वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने लाठी डंडों से किया हमला, कई वनकर्मी घायल

मध्य प्रदेश के विदिशा में वन भूमि से अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें रेंजर सहित 9 वनकर्मी घायल हो गए।

Sudha Choubey

विदिशा, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के विदिशा में वन भूमि से अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें रेंजर सहित 9 वनकर्मी घायल हो गए। आज शनिवार को वनविभाग की टीम शमशाबाद के ग्राम जीरापुर में वन विभाग की भूमि पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के लिए गई हुई थी इस दौरान ये हादसा हुआ।दरअसल, वन विभाग की करीब 100 बीघा जमीन पर लोगों ने कब्जा कर लिया है। इसी जमीन से टीम कब्जा हटाने पहुंची थी।

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम जीरापुर का है। शमशाबाद के ग्राम जीरापुर डबरी के पास आज वन विभाग की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इसी दौरान करीब 150 अतिक्रमणकारियों ने पत्थरों और डंडों से वन विभाग की पूरी टीम पर हमला बोल दिया। जिसमें रेंजर संगीता अमलतास के सिर में गंभीर चोटें आई है और साथी वनकर्मियों को डंडे मार कर घायल कर दिया। अतिक्रमणकारियों ने महिला वनकर्मियों के साथ भी झूमाझपटी की और उनके वर्दी फाड़ दिए। इस हमले में 9 लोग घायल हुए है और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उनका उपचार करवाया जा रहा है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। शमशाबाद थाने में पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच में ले लिया है।

जानकारी के लिए बता दें कि, करमेडी बीट के डबरी जीरापुर गांव में आदिवासियों ने वन विभाग की 100 बीघा से ज्यादा जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने का कई बार वन विभाग ने नोटिस दिया, लेकिन वो अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे। इसीलिए आज वन विभाग की टीम अतिक्रमण हटाने गई, तो पूरी टीम पर हमला हो गया। सभी घायलों का इलाज शमशाबाद के सरकारी स्वास्थ्य केंद में चल रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT