कांग्रेस प्रत्याशी का नोट बांटते वीडियो वायरल Social Media
मध्य प्रदेश

कांग्रेस प्रत्याशी का नोट बांटते वीडियो वायरल, सियासी गलियारों में मची हलचल

भोपाल, मध्यप्रदेश। दमोह में 17 अप्रैल को होगा उपचुनाव, लेकिन इससे पहले दमोह कांग्रेस प्रत्याशी के नोट बांटने का वीडियो वायरल होने पर सियासी गलियारों में खलबली मच गई है।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। MP में महामारी कोरोना का प्रकोप जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण के माहौल में राजनैतिक जगत में किसी ना किसी मुद्दे को लेकर हलचल जारी है। बता दें कि अब मध्यप्रदेश के दमोह कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन के नोट बांटने का वीडियो वायरल होने पर सियासी गलियारों में खलबली मच गई है।

कांग्रेस प्रत्याशी के नोट बांटने का वीडियो वायरल :

बता दें कि 17 अप्रैल को दमोह उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी, लेकिन इससे पहले सोशल मीडिया पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन का एक वीडियो वायरल हुआ है, इस वीडियो वायरल में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन लोगों को नोट देते नजर आ रहे हैं।

इस वायरल वीडियो भाजपा ने कसा तंज :

बीजेपी प्रवक्ता लोकेंद्रा पाराशर ने ट्वीट कर कहा कि दमोह विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन चुनाव प्रचार करते हुए खुलेआम नोट बांट रहे हैं, चुनाव आयोग को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन की उम्मीदवारी निरस्त करना चाहिए।

ये वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने की चुनाव आयोग से शिकायत

मिली जानकारी के मुताबिक दमोह कांग्रेस प्रत्याशी के पैसे बांटने का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी प्रतिनिधिमंडल राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचा है, बीजेपी ने कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, बता दें कि बीजेपी प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, रजनीश अग्रवाल ने चुनाव आयोग से कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग की है।

दमोह में 17 अप्रैल को होगा उपचुनाव :

मध्यप्रदेश के दमोह विधानसभा का उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को मतदान होगा और दो मई को मतों की गिनती होगी और 23 मार्च को चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी जाएगी, 30 मार्च तक उम्मीदवारों की नामांकन की अंतिम तिथि है। वहीं, 3 अप्रैल नाम वापसी की आखिरी तिथि रखी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT