टॉयलेट को साफ करते आए नजर सांसद  Social Media
मध्य प्रदेश

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा BJP सांसद का वीडियो, गंदे टॉयलेट को साफ करते आए नजर

रीवा, मध्यप्रदेश। बीजेपी सांसद जर्नादन मिश्रा ने एक वीडियो शेयर किया है, जो चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो में बीजेपी सांसद जर्नादन मिश्रा अपने हाथ से गंदे टॉयलेट साफ करते नज़र आ रहे है।

Priyanka Yadav

रीवा, मध्यप्रदेश। प्रदेश के रीवा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद जर्नादन मिश्रा ने एक वीडियो शेयर किया है, जो चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो में बीजेपी सांसद जर्नादन मिश्रा अपने हाथ से गंदे टॉयलेट साफ करते नज़र आ रहे है। सांसद का हाथ से टॉयलेट (Toilet) साफ करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।

बीजेपी सांसद जर्नादन मिश्रा ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए PM नरेंद्र मोदी, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, CM शिवराज सिंह चौहान, मप्र भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और हितानंद शर्मा को टैग करते हुए वीडियो ट्वीट किया और लिखा- पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत युवा मोर्चा के द्वारा बालिका विद्यालय खटखरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय के शौचालय की सफाई की।

टॉयलेट साफ करते दिखे रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा :

दरअसल पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्रा मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के हनुमना स्थित खटखरी युवा मंडल द्वारा बालिका विद्यालय खटखरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें शामिल होने सांसद पहुंचे थे। इस दौरान वह स्कूल का निरीक्षण कर रहे थे, उसी दौरान उन्होंने स्कूल का टॉयलेट गंदा देखा और वह उसकी सफाई हाथ से करने लगे। वहीं, टॉयलेट सफाई पर सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि, कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता, कोरोना महामारी में सभी काम कर रहे हैं चाहे वह डॉक्टर हो या फिर सफाईकर्मी।

अक्सर ही अपने कामों से चर्चा में बने रहते हैं सांसद जनार्दन मिश्रा

बता दें, मध्य प्रदेश के रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा अक्सर ही अपने कामों के कारण चर्चा में बने रहते हैं। इसके पहले भी रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा कई बार शौचालयों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दे चुके हैं। 2014 में बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा को स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT