VD शर्मा ने लिया जायजा Social Media
मध्य प्रदेश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एमपी प्रवास की तैयारियों का VD शर्मा ने लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Amit Shah MP Visit: आज BJP के मध्यप्रदेश अध्यक्ष व सांसद VD शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगामी 25 तारीख को भोपाल प्रवास के दौरान के कार्यक्रमों की तैयारियों का आज जायजा लिया।

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • 25 फरवरी को अमित शाह MP के एकदिवसीय प्रवास पर रहेंगे

  • अमित शाह के एमपी प्रवास की तैयारियों का VD शर्मा ने लिया जायजा

  • इसके बाद पर बैठक कर सफल आयोजन के लिए आवश्यक चर्चा की

Amit Shah MP Visit: आगामी लोकसभा चुनाव के पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को मध्यप्रदेश के एकदिवसीय प्रवास पर रहेंगे। ऐसे में आज भारतीय जनता पार्टी के मध्यप्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगामी 25 तारीख को भोपाल प्रवास के दौरान के कार्यक्रमों की तैयारियों का आज जायजा लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक, वीडी शर्मा के साथ राज्य के लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह और सह प्रभारी सतीश उपाध्याय भी स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एमपी प्रवास की तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद तीनों वरिष्ठ नेताओं ने शाह के प्रदेश प्रवास की तैयारियों को लेकर पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित किया।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री के 25 फरवरी को भोपाल में प्रस्तावित प्रबुद्धजन सम्मेलन की तैयारियों को लेकर लोकसभा चुनाव प्रभारी व सह-प्रभारी के साथ निरीक्षण किया।
वीडी शर्मा

भोपाल में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री के 25 फरवरी को प्रदेश प्रवास की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय, भोपाल में लोकसभा चुनाव प्रभारी व सह-प्रभारी के साथ बैठक कर चर्चा की और प्रदेश अध्यक्ष, लोकसभा सह चुनाव प्रभारी एवं स्थानीय विधायक, महापौर, जिलाध्यक्ष, प्रकोष्ठ ,विभाग एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर योजना रचना बनाई और सफल आयोजन के लिए आवश्यक चर्चा की।

बता दें, 25 फरवरी को अमित शाह ग्वालियर, खजुराहो और भोपाल के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह ग्वालियर-चंबल क्लस्टर के चारों लोकसभा क्षेत्र ग्वालियर, मुरैना, भिंड और गुना की प्रबंध समिति की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर को खजुराहो में आम सभा को संबोधित करेंगे, इसमें 2293 बूथों की 11 सदस्यीय समितियों के 25223 कार्यकर्ता शामिल होंगे। फिर अमित शाह लोकसभा के बूथ समिति सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद अमित शाह शाम को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रबुद्धजन सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, भोपाल में वे तीन लाभार्थी परिवारों से संपर्क करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT