VD Sharma Statement Social Media
मध्य प्रदेश

अमित शाह के दौरे को लेकर वीडी शर्मा का बयान- भाजपा बुंदेलखंड का हर मतदान केंद्र जीतेगी

VD Sharma Statement: प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि, केन्द्रीय गृहमंत्री के मध्य प्रदेश आगमन को लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता में अपार उत्साह है।

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने अमित शाह के एमपी दौरे को लेकर दिया बयान

  • वीडी शर्मा बोले- अमित शाह के MP आगमन को लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता में अपार उत्साह

  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 2294 बूथ समितियों की बैठक लेंगे

VD Sharma Statement: प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का बयान सामने आया है। वीडी शर्मा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मध्य प्रदेश दौरे को लेकर कहा कि, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बुंदेलखंड का हर मतदान केंद्र जीतेगी। अमित शाह 2294 बूथ समितियों की बैठक लेंगे। जिसमें हर बूथ से 11 सदस्य शामिल होंगे।

बुंदेलखंड में कांग्रेस मैदान छोड़कर भाग गई: शर्मा

वही कांग्रेस पर तंज कसते हुए प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि, बुंदेलखंड में कांग्रेस मैदान छोड़कर भाग गई है। बीजेपी हर मतदान केंद्र पर 370 अधिक वोट लाएगी।

केन्द्रीय गृहमंत्री के MP आगमन को लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता में अपार उत्साह:

वीडी शर्मा ने कहा कि, मध्य प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है कि केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री कल प्रदेश प्रवास के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। केन्द्रीय गृहमंत्री जी के मध्य प्रदेश आगमन को लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता में अपार उत्साह है।

बता दें, अमित शाह 25 फरवरी को एक दिवसीय MP यात्रा के दौरान BJP की लोकसभा चुनाव संबंधी तैयारियों के मद्देनजर बैठकें करेंगे। शाह रविवार सुबह दिल्ली से विशेष विमान से रवाना होकर ग्वालियर पहुंचेंगे। शाह ग्वालियर में ग्वालियर और चंबल क्लस्टर की प्रबंध समिति की बैठक को संबोधित कर लोकसभा चुनाव संबंधी आवश्यक दिशानिर्देश पार्टी नेताओं को देंगे। इसके बाद शाह खजुराहो पहुंचकर वहां पर लोकसभा बूथ समिति सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। अमित शाह इस बैठक के बाद विशेष विमान से भोपाल आएंगे।

इसके बाद अमित शाह भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित वृहद प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होंगे और अपना संबोधन देंगे। इसके बाद वे विशेष विमान से वापस रवाना हो जाएंगे। मध्यप्रदेश में भाजपा ने इस बार सभी 29 सीटों पर पार्टी का परचम लहराने का लक्ष्य रखा है। पिछले चुनाव में उसने छिंदवाड़ा को छोड़कर शेष 28 सीटों पर विजय हासिल की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT