22 भारतीय भाषाओं में NCERT की किताबें उपलब्ध कराने का लिया निर्णय।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने संबंधित स्कूलों को पत्र लिखकर सर्कुलर जारी।
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा शैक्षणिक सफलता को बढावा देने की दिशा में बहुभाषी शिक्षा महत्वपूर्ण ।
NCERT Books in 22 Indian Languages: भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने कौशल आधारित नई शिक्षा नीति 2020 लागू कर भारत की शिक्षा व्यवस्था को विस्तार देने का कार्य किया है। वीडी शर्मा ने सीबीएसई द्वारा प्री-प्राइमरी से कक्षा-12वीं तक के छात्रों को क्षेत्रीय और मातृभाषा में पढ़ाई करने का विकल्प उपलब्ध कराने के इस अभिनव कदम के लिए देश और प्रदेश के छात्रों की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का आभार व्यक्त किया है।
22 भारतीय भाषाओं में NCERT की किताबें उपलब्ध कराने का लिया निर्णय
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 22 भारतीय भाषाओं में एनसीईआरटी की किताबें उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि, इस संबन्ध में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने संबंधित स्कूलों को पत्र लिखकर सर्कुलर जारी किया है कि, प्री-प्राइमरी से कक्षा-12 वीं तक के छात्रों को क्षेत्रीय और मातृभाषा में पढ़ाई करने का विकल्प भी उपलब्ध कराया जाए। वीडी शर्मा ने कहा कि इस अभिनव कदम से विद्यार्थियों को न सिर्फ अपनी मातृभाषा में पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा बल्कि बहुभाषी शिक्षा की नींव और भी अधिक सुदृढ़ होगी।
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों के बीच भाषायी विविधता, सांस्कृतिक समझ और शैक्षणिक सफलता को बढावा देने की दिशा में बहुभाषी शिक्षा महत्वपूर्ण है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुच्छेद 4.12 में युवा विद्यार्थियों के लिए बहुभाषी शिक्षा पर बल दिया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।