हाइलाइट्स
मध्यप्रदेश से सामने आई एक बड़ी खबर
बीना के पास वंदे भारत ट्रेन में लगी आग
सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
घटना के बाद पूरी ट्रेन को खाली करा लिया गया
Vande Bharat Train Fire: एमपी से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां भोपाल से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन में बीना के पास अचानक आग लग गई है, ट्रेन के C-14 कोच में आग लग गई। हालांकि सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया हैं।
रेल में आग बैटरी से लगी
मिली जानकारी के मुताबिक, रेल में आग बैटरी से लगी है। ये वंदे भारत रानी कमलापति से निजामुद्दीन जा रही थी वंदे भारत में हुई है। सबसे पिछले गार्ड के पास बोगी में आग लगी है, आग की खबर से ट्रेन में अफरा तफरी मच गई ऐसे में सभी यात्री सामान सहित ट्रेन से बाहर आ गए।
सूचना मिलते ही बोगी में लगी आग पर काबू पाया:
इस घटना की सूचना मिलते ही बोगी में लगी आग पर काबू पा लिया है। बता दें, सूचना पर बीना नगर पालिका व रिफाइनरी की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और पानी डालकर आग को बुझाया। बीना से रेलवे ने दुर्घटना राहत यान भी मौके के लिए रवाना कर दिया है।
इस घटना के बाद सामने आया पीसी शर्मा का बयान
इधर इस घटना के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी शर्मा का बयान सामने आया है, पीसी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- आज सुबह रानी कमलापति स्टेशन से निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई वंदे भारत की C 14 बोगी में कुरवाई स्टेशन के पास बैट्री से आग लग गई। भगवान का शुक्र है कि कोई हादसा नहीं हुआ, वरना इतनी स्पीड में चलती ट्रेन मे आग लगने पर कुछ भी हो सकता था बाक़ी मुझे हरी झंडी मंत्री और रेल मंत्री की लफ़्फ़ाज़ी याद आ रही है- वन्दे भारत ये वो।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।