MP: आज से फिर शुरू महाअभियान Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

आज से फिर शुरू महाअभियान, भोपाल में 50 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य

Bhopal, Madhya Pradesh: 1 जुलाई से MP में फिर से कोविड टीकाकरण का महाअभियान (Corona Vaccination Mahaabhiyan) शुरू हो गया है, भोपाल कलेक्टर ने एसडीएम को दिया लक्ष्य।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए 21 जून से मध्यप्रदेश में जारी कोविड टीकाकरण महाअभियान (Corona Vaccination Mahaabhiyan) पर बीते दिन ब्रेक लग गया था, लेकिन आज 1 जुलाई से मध्यप्रदेश में फिर से कोविड टीकाकरण का महाअभियान शुरू हो गया है।

सुबह से टीकाकरण केंद्रों पर लगी कतार :

बता दें कि कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होने के साथ लोगों में अब टीकाकरण को लेकर उत्‍साह बढ़ रहा है, बता दें कि गुरुवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में टीका लगवाने के लिए लोग सुबह से ही लंबी लाइन में लगे हैं, मिली जानकारी के मुताबिक सुबह नौ बजे से ही टीकाकरण केंद्रों में लंबी कतारें लगी रहीं।

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी वर्गों के नागरिकों से उत्सव पूर्ण माहौल में वैक्सीनेशन करवाने की अपील की है, कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी अधिकारियों को लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में संपन्न हुई जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक में दिए। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी और जिला टास्क फोर्स के सदस्य भी उपस्थित रहे।

भोपाल में 50 हजार नागरिकों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य:

बताते चलें कि गुरुवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 50 हजार लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाने का लक्ष्य तय किया गया है, भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जिला टॉस्क फोर्स की बैठक में यह निर्देश दिए हैं, उन्होंने संबंधित सभी एसडीएम को वैक्सीनेशन का लक्ष्य दिया है।

एसडीएम को ढाई-ढाई हजार वैक्सीनेशन का दिया गया लक्ष्य

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल कलेक्टर ने 6 शहरी क्षेत्र के एसडीएम को ढाई-ढाई हजार, भोपाल के 85 वार्ड में प्रत्येक को 250 और फंदा और बैरसिया ब्लॉक को 15 हजार वैक्सीन का लक्ष्य दिया गया है। इसमें फंदा में 7 और बैरसिया में 8 हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

1 जुलाई को साइट पर ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा होगी: डॉ. उपेन्द्र दुबे

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. उपेन्द्र दुबे ने बताया कि 1 जुलाई को साइट पर ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा होगी। इस दिन कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी, इसके साथ ही दूसरा डोज लगाने नहीं आने वाले लागों को आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ता वैक्सीन लगाने प्रेरित करने जागरूकता अभियान चलाएंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT