Nagar Nigam Gwalior  Social media
मध्य प्रदेश

नगरीय प्रशासन आयुक्त ने पूछा गीला सूखा कचरा अलग क्यों नहीं करते,वीसी के जरिए रहवासियों से की चर्चा

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में बेहतर रैकिंग पाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल लगातार समीक्षा बैठक कर निर्देश दे रहे हैं, लेकिन परिणाम सोच के मुताबिक नहीं आ रहे।

Deepak Tomar

ग्वालियर,मध्यप्रदेश । आप लोग स्वंय गीला एवं सूखा कचरा अलग करें और अपने बच्चों को भी इसके लिए जागरूक करें। जब तक आम जनता कचरा प्रबंधन में सहयोग नहीं करेगी तब तक परिणाम संतोष जनक नहीं आयंगे। यह बात नगरीय प्रशासन आयुक्त भरत यादव ने कही। वह शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए तीन कॉलोनियों के रहवासियों से चर्चा कर रहे थे। इस वीसी में शारदा विहार, सन वैली एवं डीबी सिटी के रहवासियों से चर्चा की गई। 

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में बेहतर रैकिंग पाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल लगातार समीक्षा बैठक करते हुए दिशा निर्देश दे रहे हैं। लेकिन परिणाम सोच के मुताबिक नहीं आ रहे। लोगों के घरों से गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग नहीं हो रहा जिससे सारे काम बिगड़ रहे हैं। इंदौर को स्वच्छता सर्वेक्षण में देश भर में नंबर वन बनाने वाले अधिकारी पूर्व कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा था कि स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर परिणाम लाने के लिए सिर्फ दो कार्यों पर फोकस करने की आवश्यकता है। पहला हर घर से गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग हो इसका सख्ती से पालन कराएं। दूसरा कचरा गाड़ी निश्चित समय तक घर पर तक पहुंचे। इन दो कार्यों पर अगर पूरी तरह ध्यान दे दिया जाए तो परिणाम बेहतर आना शुरू हो जायगे। 

आगे के जो भी कार्य है वह इन दोनों के आधार पर ही किए जायंगे। लेकिन नगर निगम अधिकारी एक साल में ऐसी व्यवस्था नहीं बना सके जिससे हर घर से गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग लाया जा सके। इसे लेकर ही शनिवार को वीडियो कॉन्फेसिंग में नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के आयुक्त भरत यादव ने चर्चा की। भोपाल से आयोजित हुए इस वीसी में अन्य जिलों के अधिकारी भी जुड़े थे। इस वीसी का उद्द्ेश्य विभिन्न कॉलोनियों के रहवासी संघों से चर्चा कर उन्हें गीला एवं सूखा कचरा अलग करने के लिए जागरूक करना था। ग्वालियर से तीन कॉलोनियों को वीसी के लिए चुना गया। इसमें शारदा विहार, सन वैली एवं डीबी सिटी शामिल थी। तीनों कॉलोनियों से रहवासियों को जोड़ने की जिम्मेदारी तीन अधिकारियों को दी गई थी। शारदा विहार कॉलोनी में सहायक सिटी प्लानर बीके त्यागी, सन वैली में भवन अधिकारी वीरेन्द्र शाक्य एवं डीबी सिटी में भवन निरीक्षक अनिल श्रीवास्तव ने मौजूद रहकर रहवासियों को वीसी के जरिए चर्चा में शामिल कराया। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT