हाई लाइट्स
मृतक युवक के परिजन और ग्रामीणों ने किया हंगामा।
मृतक के परिजनों ने आरोपियों के घर तोड़ने और उनपर सख्त कार्यवाई करने की मांग की।
मौके पर सागर कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी अभिषेक तिवारी पहुंचे और पुलिस बल तैनात।
Uproar over the Murder of Dalit youth: मध्य प्रदेश के सागर जिले में 9 लोगों ने एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। अब यह मामला बढ़ता जा रहा है। मृतक के परिजनों ने आरोपियों के घर तोड़ने और उनपर सख्त कार्यवाई करने की मांग करते हुए हंगामा मचा दिया है। इस घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है। मौके पर सागर कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी अभिषेक तिवारी पहुंचे और पुलिस बल तैनात किया गया है। मृतक युवक के परिजनों ने आरोप है कि खुरई देहात थाना क्षेत्र के बरोदिया नौनागिर गांव में छेड़खानी के एक पुराने मामले में राजीनामा का दबाब बना रहे 9 लोगों ने एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। बेटे को बचाने के लिए बीच में आई मां भी गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
इस मामले में पुलिस ने हत्या के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और 3 अभी भी फरार है। मृतक के परिजन आरोपियों के घर तोड़ने की मांग पर मृतक का अंतिम संस्कार नहीं करने की जिद पर अड़े हैं। मामले को देखते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने 6 सदस्यीय जांच टीम गठित की है। यह घटना गुरुवार रात की है।
यह है पूरा मामला
दरअसल, बरोदिया नौनागिर गांव में आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते गुरुवार रात को एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपियों ने शख्स की मां के साथ भी मारपीट की जो अपने बेटे को बचाने और विवाद को शांत कराने की कोशिश कर रही थी। मृतक की मां को इलाज के लिए बीएमसी में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
मृतक युवक की बहन ने बताया, 'विक्रम सिंह, कोमल सिंह, आजाद सिंह समेत अन्य लोग घर आए थे. पूर्व में हुई छेड़छाड़ की घटना में मैंने उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया था। वे इसी प्रकरण में राजीनामा करने का दबाव बना रहे थे। मेरी मां ने कहा कि हम राजीनामा कर लेंगे, लेकिन वे धमकी देकर घर से चले गए। इसी दौरान उन्हें भाई नितिन अहिरवार बरोदिया नौनागिर उन्हें बस स्टैंड के पास मिल गया। उन्होंने भाई नितिन के साथ जमकर मारपीट की विवाद की सूचना मिलने पर मां भी मौके पर पहुंच गई। मां ने जब बीच-बचाव की कोशिश की तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट की। उन्होंने भाई की गर्दन और छाती पर लात रखकर मारपीट की, जिससे वह बेहोश होकर गिर गया। घटना के बाद जब हम भाई नितिन को अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।