Vande Bharat Train Update: आज वंदे भारत ट्रेन को पीएम नरेंन्द्र मोदी ने प्रदेश की राजधानी भोपाल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया हैं। जिसका विदिशा स्टेशन पर पहुंचने पर भव्य रूप से स्वागत किया गया हैं। इस ट्रैन में पहले दिन 1023 यात्री यात्रा कर रहे हैं। इन यात्रियों में रेलवे अफसरों के साथ सीनियर सिटीजन, टीचर्स, स्टूडेंट, मीडिया, पेरा मिलिट्री फोर्स के जवान आदि शामिल हैं। इस सर्व सुविधा युक्त ट्रेन में कुल16 कोच हैं।
वन्दे भारत ट्रेन के पहले से 5वें कोच में छात्र और उनके साथ उनके टीचर्स बैठे हैं। इसके अलावा ट्रैन के हर कोच में जवान सिक्योरिटी और कोर्डिनेटर भी मौजूद हैं।कोच नंबर 6 से 16 में डिवीजनल रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमेट (डीआरयूसीसी), जोनल रेलवे यूजर कंसल्टेटिव कमेटी (जेआरयूसीसी) और इनके साथ प्रेस मीडिया और रेलवे स्टॉफ को जगह दी गई हैं।
इन यात्रियों में जो सीनियर सिटीजन शामिल है, वो ज्यादातर भोपाल या विदिशा, रायसेन, बीना आदि जगहों से हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को दोपहर 12 बजे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 से प्रवेश कराया गया था। इस ट्रेन के पहले यात्री बनने के लिए यात्रियों को अपने साथ में कुछ दस्तावेज भी लाने थे जिनमे आधार कार्ड या कोई भी फोटो आईडी रखना आवश्यक है।
कोच नं. केपिसिटी छात्र कोर्डिनेटर/फोर्स कोच टाइप
1. 44 37 7 स्टूडेंट एवं टीचर
2. 78 70 8 स्टूडेंट एवं टीचर
3. 78 66 12 स्टूडेंट एवं टीचर
4. 78 72 6 स्टूडेंट एवं टीचर
5. 78 70 8 स्टूडेंट एवं टीचर
6. 78 40 38 डीआरयूसीसी/जेडआरयूसीसी/प्रेस
7. 78 74 4 सीनियर सिटीजन
8. 52 48 4 डीआरयूसीसी/जेडआरयूसीसी/प्रेस/रेलवे स्टॉफ
9. 52 52 0 प्रेस एंड मीडिया
10. 78 78 2 प्रेस एंड मीडिया
11. 78 75 3 रेलवे एंड आईसीएफ स्टॉफ
12. 78 75 3 अवार्डी
13. 78 75 3 अवार्डी, रेलवे स्टॉफ
14. 78 75 3 रेलवे स्टाफ, मैडल विनर
15. 78 75 3 रेलवे स्टाफ
16. 44 41 3 सीनियर सिटीजन, रेलवे स्टाफ
कुल 1128 1023 105
देखिये वन्दे भारत ट्रेन के अंदर के फोटो
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।