Update: भोपाल में सतपुड़ा भवन में लगी आग पर 14 घंटे बाद पाया काबू Sudha Choubey - RE
मध्य प्रदेश

Update: भोपाल में सतपुड़ा भवन में लगी आग पर 14 घंटे बाद पाया काबू, सेना को संभालना पड़ा मोर्चा

भोपाल में स्थित सतपुड़ा भवन में भीषण आग लग गई थी, जिसके बाद भारतीय वायु सेना और स्थानीय अधिकारियों ने 14 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया।

Sudha Choubey

भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित सतपुड़ा भवन में भीषण आग लग गई थी, जिससे यहां अफरा-तफरी मच गई। आग इतना भीषण था कि, भारतीय वायु सेना और स्थानीय अधिकारियों को बुलाना पड़ा। भारतीय वायु सेना और स्थानीय अधिकारियों ने 14 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। बता दें, सतपुड़ा भवन में कई सरकारी विभागों के कार्यालय हैं। आग लगने के बाद इमारत को समय रहते खाली करा लिया गया था।

सुबह सात बजे पाया गया आग पर काबू:

बता दें कि, आग में दस्‍तावेज जलकर खाक हो गए। भीषण आग के बाद सतपुड़ा भवन को खाली करा लिया गया है। आग की वजह से आसपास दो किलोमीटर के दायरे में धुआं ही धुआं नजर आ रहा था। आग से किसी तरह की जनहानि की सूचना अब तक नहीं है। आग से चार मंजिलों में रखी सभी तरह की फाइलें और सामान पूरी तरह जलकर हुआ खाक। रात सवा ग्‍यारह बजे चौथी मंजिल पर फ‍िर आग भड़क उठी। वहीं छठवीं मंजिल पर हवा चलने से आग फिर भड़क उठी। तमाम प्रयासों के बाद नगर निगम ने मंगलवार सुबह 4:30 बजे हाइड्रोलिक मशीन का प्रयोग कर टावर में लगी आग को बुझाया। सुबह छह बजे भी सतपुड़ा भवन से धुआं निकल रहा था। सुबह सात बजे तक आग पर काबू पाया जा सका।

कलेक्टर आशीष सिंह ने कही यह बात:

भोपाल के कलेक्टर आशीष सिंह ने इस घटना के बारे में बात करते हुए कहा कि, "सतपुड़ा भवन में लगी आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है। हमारी प्राथमिकता थी की कोई जनहानि नही हो और आस पास के क्षेत्रों में आग नही फैले। इसको पूरी तरह से रोक लिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे समय इस घटना की मॉनिटरिंग की और केंद्र सरकार से आर्मी की भी मदद ली गई, इसके साथ ही सभी एजेसियो के प्रयासों से आग बुझा दी गई है। आग बुझाने के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और सेना साथ आई। जिला कलेक्टर ने कहा, "आग पर काबू पा लिया गया है। सीआईएसएफ, सेना सहित सभी एजेंसियां आग बुझाने के लिए एक साथ आईं और इस पर काबू पा लिया गया है।"

वहीं, गृह विभाग के प्रमुख सचिव डा. राजेश राजौरा ने बताया कि, सभी मंज़िलों पर आग पर क़ाबू पा लिया गया है। शासन द्वारा गठित जांच समिति सतपुड़ा भवन में स्थित वन विभाग के कॉन्फ़्रेन्स हॉल में आज दोपहर बजे से जांच का कार्य प्रारम्भ करेगी।

कई फाइलें हुईं नष्ट:

जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय सहित वहां स्थित सभी कार्यालयों में आग लग गई, जहां फाइलें नष्ट हो गई हैं। एक अधिकारी ने कहा कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह को आग के बारे में अवगत कराया था और इसे बुझाने के लिए सहायता मांगी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT