शिवपुरी में अतीक अहमद के काफिले से टकराई गाय Raj Express
मध्य प्रदेश

Update: शिवपुरी में अतीक अहमद के काफिले से टकराई गाय, पलटते हुए बची वैन

मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने के 3-4 किमी बाद ही अतीक अहमद के काफिले को कुछ मिनिट के लिए रोका गया। इस दौरान उसकी वैन से एक गाय की मौत हो गई।

Sudha Choubey

शिवपुरी, मध्यप्रदेश। अतीक अहमद को यूपी पुलिस की एक टीम रविवार शाम को गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती केंद्रीय जेल से लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुई है। वहीं, आज सोमवार को सुबह करीब 6.30 बजे खरई चेकपोस्ट से अतीक के काफिले ने शिवपुरी में प्रवेश किया। मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने के 3-4 किमी बाद ही काफिले को कुछ मिनिट के लिए रोका गया। अतीक अहमद यहां वैन से निकलकर वाशरूम के लिए गया था।

गाय से टकराई वैन, पलटते-पलटते बची:

इसी बीच खबर आई है कि, शिवपुरी जिले की सीमा में प्रवेश करते ही गाय से टकराई अतीक अहमद की वैन से एक गाय की मौत हो गई, वहीं वैन पलटने से बची। अतीक अहमद का काफिला जैसे ही खराई चेकपोस्ट से होकर गुजरा वहाँ अचानक वैन के सामने एक गाय आ गई और वैन से टकरा गई। जिससे गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि, वैन पलटने से बच गई। उसके बाद पूरे काफिले को कुछ देर के लिए रोका गया और फिर काफिला यूपी के प्रयागराज के लिए रवाना हुआ।

बता दें कि, अतीक अहमद को ले जा रही पुलिस टीम के साथ दो वैन चल रही थीं। कभी अतीक की वैन आगे रहती, तो कभी पीछे जिससे यह अनुमान लगाना मुश्किल था की वह किस वैन में है। वहीं, मध्यप्रदेश की सीमा पर माफिया अतीक अहमद को लेकर पुलिस बल पहुंच चुका है। प्रदेश के शिवपुरी से यूपी लेकर जाएंगे। शिवपुरी से झांसी की तरफ काफिला बढ़ रहा है। फिलहाल, पुलिस का काफिला मध्य प्रदेश के शिवपुरी से यूपी के झांसी में एंटर करेगा। हालांकि, झांसी से प्रयागराज जाने के दो रास्ते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT