सीहोर में अज्ञात लोगों ने डॉ. आम्बेडकर की प्रतिमा को तोड़ा Social Media
मध्य प्रदेश

सीहोर में अज्ञात लोगों ने डॉ. आम्बेडकर की प्रतिमा को तोड़ा, मौके पर पहुंची पुलिस

सीहोर, मध्यप्रदेश। सीहोर से सामने आया डॉ. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने का मामला, कुछ अज्ञात लोगों ने डॉ. आम्बेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया है।

Priyanka Yadav

सीहोर, मध्यप्रदेश। देश-प्रदेश में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति तोड़ने का सिलसिला नहीं थम रहा है। अब ताजा मामला मध्यप्रदेश के सीहोर से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक सीहोर (Sehore) में कुछ अज्ञात लोगों ने डॉ. आम्बेडकर की प्रतिमा को तोड़ा दिया है। इस घटना के जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है।

सीहोर में डॉ. आम्बेडकर की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ :

ये मामला मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के मुस्करा गांव का है। यहां अज्ञात लोगों ने जिले के मुस्करा गांव में लगी संविधान निर्माता डॉ. आम्बेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया। ग्रामीण ने जब संविधान निर्माता भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त देखी तो तुंरत इस बात की सूचना डायल 100 को दी।

मौके पर पहुंची मंडी थाना पुलिस :

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की। बताया जा कि, गांव में डॉ. आम्बेडकर की प्रतिमा दो साल पहले भी टूटी थी। एक ही गांव में दो साल में दो बार संविधान निर्माता भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होना अपने आप में गंभीर मामला है। इस मामले में मंडी थाने के प्रभारी टीआई का कहना- अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच की जा रही है, पुलिस मामले में जल्द जांच पूरी कर आरोपी को पकड़ लेगी।

पहले भी सामने आ चुकी हैं इस तरह की घटनाएं

इससे पहले भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। साल 2021 में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में डॉ. भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति पर तोड़फोड़ करने के बाद बवाल खड़ा हो गया था। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद भीम आर्मी और स्थानीय लोगों ने छीमक के चौराहे पर जाम भी लगा दिया था। वहीं, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने एसडीएम, एसडीओपी सहित काफी मात्रा में फोर्स को छीमक के देवरा रोड पर तैनात कर दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT