मतगणना के बीच ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री Social Media
मध्य प्रदेश

मतगणना के बीच ग्वालियर पहुंचे 2 केंद्रीय मंत्री, रुझानों पर सिंधिया-तोमर ने दिया बयान

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना के बीच आज ग्वालियर में दो केंद्रीय मंत्री पहुंचे हैं, मतगणना रुझानों को देखकर कही ये बात।

Priyanka Yadav

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है, उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर और पंजाब में पिछले दिनों हुए चुनावों की मतगणना ने भाजपा को उत्साह से भर दिया है। मतगणना के अब तक रुझान में भाजपा बहुमत के जादुई आंकड़े से काफी आगे निकलती दिख रही है, रुझानों को देखकर भाजपा में उत्साह है। इस बीच रुझानों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान सामने आया है।

आज ग्वालियर पहुंचे दो केंद्रीय मंत्री

बता दें कि, पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना के बीच आज ग्वालियर में दो केंद्रीय मंत्री पहुंचे हैं। ग्वालियर पहुंचकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रुझानों को देखते हुए ये बात कही है।

सिंधिया ने रुझानों को देखते हुए इसे ऐतिहासिक जीत बताया :

ग्वालियर पहुंचकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रुझानों को देखते हुए इसे ऐतिहासिक जीत बताया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान देते हुए कहा- आज जनता ने एक ऐतिहासिक विजय भाजपा को दी है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत और भारत के साथ अन्य राज्यों में जहां भाजपा की डबल इंजन की सरकार है वहां जनता की प्रगति, विकास और विश्वास पर पूर्ण रूप से खड़ी हुई है।

रुझानों पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान

वहीं, रुझानों पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान सामने आया है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने जो मेहनत की है उसका परिणाम मिल रहा है, मुझे विश्वास है कि पंजाब को छोड़कर सभी राज्यों में सरकार बनाएगी।

नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस को दिखाया आईना

आगे, ग्वालियर में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस को आईना दिखाते हुए ईवीएम पर दोष देने के बयान पर पलटवार किया है। कांग्रेस के ईवीएम को दोष देने वाले बयान पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा- जब चुनाव हारते हैं तो ईवीएम पर दोष देते हैं और जब जीतते हैं तब ईवीएम में क्या होता है ये कांग्रेस को सोचना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT