हाइलाइट्स :
एमपी के छिंदवाड़ा जिले से सामने आई है एक हादसे की खबर
यहां केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के वाहन का एक्सीडेंट
इस हादसे में कई घायल और एक की मौत होने की खबर
Chhindwara News: एमपी के छिंदवाड़ा जिले से एक हादसे की खबर सामने आई है यहां केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (Prahlad Singh Patel) के वाहन का एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में कई घायल और एक की मौत होने की खबर है।
अमरवाड़ा के पास हुआ ये भीषण हादसा, बता दें, छिंदवाड़ा में रोड शो के बाद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल वापस जा रहे थे। इस दौरान गलत साइड से आ रहे मोटर साइकिल सवारों से उनके वाहन की भिड़ंत हो गई। इस घटना में प्रहलाद पटेल सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वहीं, उनके साथ का एक शख्स घायल है।
बताया जा रहा है कि मंत्री का काफिला जब गुजर रहा था तभी गलत दिशा से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में केंद्रीय मंत्री की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में घायल हुए व्यक्ति केंद्रीय मंत्री के मीडिया सलाहकार नितिन त्रिपाठी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में बाइक सवार टीचर निरंजन चंद्रवंशी की मौत हो गई, वहीं, बाइक पर बैठे तीन बच्चे भी घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मौके पर लगी भीड़।
ये भी पढ़ें
इंदौर हादसे दो लोगों की मौत
बताते चलें कि, प्रदेश में रोजाना कहीं न कहीं से दुर्घटना की खबर सामने आ रही हैं, आज ही इंदौर में भी भीषण हादसा हुआ है ये हादसा देपालपुर और गौतमपुरा के बीच मुख्य मार्ग पर मेंडकवास के समीप हुआ। बताया जा रहा है कि, यहां अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे मौके पर ही दो लोगों ने दम तोड़ दिया।
सिवनी में डंपर ने आर्मी वाहन को मारी टक्कर:
इधर सिवनी जिले में एक डंपर ने आर्मी वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन में सवार 6 जवानों में से दो घायल हो गए। इसमें से एक गंभीर घायल जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।