हाइलाइट्स:
मप्र चुनाव पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान
केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि सभी अपने काम पर लग गए हैं
सभी स्थिति नियंत्रण में है और भाजपा सरकार बनाएगी
MP Election 2023: मप्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं इस बीच बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां प्रत्याशियों पर जोर-शोर से फोकस कर रही है। वही चुनाव को लेकर कई नेताओं के लगातार बयान भी सामने आ रहे है। अब केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान सामने आया है।
आज केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मप्र चुनाव पर बयान जारी किया है और कहा कि "भाजपा की सूची जारी हो गई है। सभी अच्छे प्रत्याशी हैं, सभी अपने काम पर लग गए हैं। थोड़ा बहुत मतभेद होता है क्योंकि एक जगह से कई लोग टिकट की मांग करते हैं लेकिन सभी स्थिति नियंत्रण में है और भाजपा सरकार बनाएगी। कांग्रेस दावा करने के लिए स्वतंत्र है लेकिन हमने काम किया है उसके आधार पर हमें जनता का आशीर्वाद मिलेगा।
एमपी विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को वोटिंग
बताते चलें कि, एमपी विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होनी है, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के चुनावी मैदान में उतरने से हाई प्रोफाइल हुई मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने के चलते ये सीट समूचे प्रदेश में इस बार उत्सुकता का केंद्र बन गई है। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने इस सीट से मध्यप्रदेश चुनाव प्रबंधन की पूरी जिम्मेदारी निभा रहे नरेंद्र सिंह तोमर का नाम घोषित कर सभी को चौंंका दिया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।