केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किया डॉक्टर्स का सम्मान Social Media
मध्य प्रदेश

Morena : केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किया डॉक्टर्स का सम्मान

कार्यक्रम में श्री तोमर ने चिकित्सकों के साथ संवाद किया। कार्यक्रम में उन्होंने चिकित्सकों को सम्मानित किया। कोरोना काल में सेवाएँ देने वाले चिकित्सकों को उन्होंने शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया।

Author : राज एक्सप्रेस

मुरैना, मध्यप्रदेश। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आज कहा कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण डॉक्टर्स और पेरामेडिकल स्टाफ के प्रयासों के परिणामस्वरूप ही संभव हो पाया। श्री तोमर ने कहा कि आज डॉक्टर्स डे के अवसर पर प्रदेशवासियों की ओर से मैं डॉक्टर्स का आभार मानता हूँ और उनका अभिन्नदन करता हूँ। डॉक्टर्स को भी तीसरी लहर से मुरैना जिले को बचाने के लिये सभी उपाय करने है। उन्होंने डॉक्टरों को शॉल श्रीफल से सम्मानित किया।

कार्यक्रम में श्री तोमर ने चिकित्सकों के साथ संवाद किया। कार्यक्रम में उन्होंने चिकित्सकों को सम्मानित किया। कोरोना काल में सेवाएँ देने वाले चिकित्सकों को उन्होंने शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार डॉक्टर साथियों ने कोरोना संक्रमण नियंत्रण में भूमिका निभाई है उसी प्रकार टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करने में भी आपसे सहयोग की अपेक्षा है। टीकाकरण के संबंध में व्याप्त भ्रम और भय दूर करने में डॉक्टरों का जन-सामान्य से संवाद महत्वपूर्ण है। इसमें मुरैना जिले के सभी डाक्टर हर संभव सहयोग प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर से बचाव के लिए राज्य सरकार सतर्क है। जिले में प्रतिदिन बड़े पैमाने पर टेस्ट हो रहे हैं। उद्देश्य यह है कि तीसरी लहर की आहट मिलते ही तत्काल नियंत्रण के उपाय आरंभ किए जाएँ। तीसरी लहर का सामना करने के लिए तैयारियाँ लगातार जारी हैं। अस्पतालों की क्षमता बढ़ाने, ऑक्सीजन उत्पादन, आवश्यक सामग्री, उपकरण व दवाइयों की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ का प्रशिक्षण भी जारी है।

श्री तोमर ने चिकित्सा सेवा और सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए सेवानिवृत्त डॉ. एके गुप्ता, डॉ. धर्मेन्द्र गुप्ता, डॉ. योगेश तिवारी, डॉ. राघवेन्द्र यादव सहित अन्य स्टाफ नर्स, महिला डॉक्टर्स आदि का सम्मान किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT