भोपाल, मध्यप्रदेश। देश में राज्यसभा की 6 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सियासी घमासान तेज है। इस बीच आज भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश राज्यसभा की एक सीट के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है, BJP के शीर्ष नेतृत्व ने एल मुरुगन ( L Murugan) को मध्यप्रदेश से भाजपा का उम्मीदवार घोषत किया है।
एल मुरुगन बने राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार
बता दें कि केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री एल मुरुगन को मध्य प्रदेश राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार बनाया गया है, बता दें कि वे तमिलनाडु के प्रमुख BJP लीडरों में से एक हैं। शनिवार सुबह इस घोषणा के साथ ही पार्टी उम्मीदवारों को लेकर लग रहे कयासों का दौर खत्म हो गया है।
बताते चलें कि, बीते 9 सितंबर को निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों की छह राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तारीख का ऐलान किया था, इन सभी सीटों पर मतदान 4 अक्टूबर को होगा। चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों ने अपने-अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में BJP ने भी दो राज्यों में अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, बीजेपी ने शनिवार को उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी की। "बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन को क्रमशः आगामी असम और मध्य प्रदेश के राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है"
असम व मध्य प्रदेश की राज्यसभा सीट के लिए भाजपा ने अपनी कमर कस ली है, भारतीय जनता पार्टी ने असम से जहां केंद्रीय मंत्री सर्बानंदा सोनोवाल को उम्मीदवार घोषित किया है, तो वहीं मध्य प्रदेश से राज्य मंत्री डॉ. अल. मुरुगन को मैदान में उतारा गया है। राज्यसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों में भाजपा की जीत तय मानी जा रही है, क्योंकि दोंनो ही जगह भाजपा को बहुमत प्राप्त है।
MP समेत इन राज्यों की 6 सीटों पर राज्यसभा उपचुनाव 4 अक्टूबर को :
पश्चिम बंगाल, असम, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में एक-एक और तमिलनाडु में 2 सीटों पर 4 अक्टूबर को वोटिंग होगी, इसी दिन शाम को नतीजे भी सामने आ जाएंगे। राज्यसभा की 6 सीटों के अलावा देश में 16 राज्यों में लोकसभा और विधानसभा के लिए भी उपचुनाव होना हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।