BJP State Working Committee Meeting RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

केन्द्रीय गृह मंत्री 20 अगस्त को प्रस्तुत करेंगे मध्यप्रदेश सरकार के 20 वर्षों का रिपोर्ट कार्डः वीडी शर्मा

BJP State Working Committee Meeting: ग्वालियर के अटल सभागार में कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे।

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • प्रदेश अध्यक्ष ने शाह के मध्यप्रदेश दौरे की जानकारी दी।

  • वीडी शर्मा ने कहा, सरकार की योजनाओं से आम व्यक्ति लाभान्वित।

  • ग्वालियर में 20 अगस्त को वरिष्ठ नेतागण रहेंगे उपस्थित।

भोपाल, मध्यप्रदेश। भारत के गृहमंत्री अमित शाह 20 अगस्त को मध्यप्रदेश आ रहे हैं, जो प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए सौभाग्य का अवसर है और इसे लेकर सभी कार्यकर्ता उत्साहित हैं। अमित शाह 20 अगस्त को गरीब कल्याण महाभियान के तहत प्रदेश सरकार के 20 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों और गरीब कल्याण की योजनाओं के बारे में रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री ग्वालियर में आयोजित वृहद प्रदेश कार्यसमिति बैठक में मार्गदर्शन देंगे। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मध्यप्रदेश दौरे की जानकारी मीडिया को देते हुए कही।

उन्होंने कहा कि, अमित शाह के प्रदेश आगमन को लेकर प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं। भोपाल में जारी होगा रिपोर्ट कार्ड। ग्वालियर में वृहद् कार्यसमिति की बैठक प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण के मिशन को लेकर भाजपा की सरकारें काम कर रही है। केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं ने गरीबों के जीवन बदलने का काम किया है। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के 15 माह को छोड़कर पिछले 20 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने विकास और गरीबों का जीवन बदलने का काम किया है। सरकार की योजनाओं से आम व्यक्ति लाभान्वित हुआ है।

प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार के 20 वर्षों में जो काम हुए हैं, उन कामों पर केन्द्रित गरीब कल्याण रिपोर्ट कार्ड को अमित शाह 20 अगस्त को भोपाल में जनता के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही शाह विकास और गरीब कल्याण को लेकर प्रत्येक विधानसभा में पहुंचने वाले प्रचार रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे। जिसके पश्चात केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर पहुंचेंगे।

उन्होंने ग्वालियर में होने वाली सभा के बारे में आगे बताया कि, 20 अगस्त को ग्वालियर के अटल सभागार में वृहद कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव 2023 की दृष्टि से मार्गदर्शन देंगे। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में होने वाली कार्यसमिति बैठक को लेकर पार्टी की व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं में उमंग और उत्साह के साथ मध्यप्रदेश के सभी कार्यकर्ता भी अमित शाह के आगमन की तैयारियों में जुटे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT