ग्वालियर, मध्यप्रदेश। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह अपने एक दिवसीय मध्यप्रदेश प्रवास के तहत राजधानी भोपाल से विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचे गए है, ग्वालियर पहुंचकर अमित शाह ने आज मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाईअड्डे के नए टर्मिनल का शिलान्यास किया।
मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया टर्मिनल ग्वालियर हवाई अड्डे के 446 करोड़ से निर्मित होने वाले नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास किया है। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज, सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहे। इसके बाद केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह यहां जलजीवन मिशन के तहत तीन हजार 143 गांवों की नल-जल परियोजनाओं का भूमिपूजन एवं लोकार्पण के साथ एक आमसभा को भी संबोधित किया ।
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा-
अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि, लगता है CM शिवराज ने कोई यज्ञ किया है, मध्यप्रदेश रोज सुर्खियों में रहता है। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने उज्जैन में महाकाल लोक की सौगात दी। पीएम मोदी ने तुष्टिकरण की राजनीति की बजाय सबका सम्मान किया। अमित शाह ने कहा कि अटल बिहारी वायपेयी ने ग्वालियर की धरती को अपनी कर्मभूमि बनाया और प्रधानमंत्री बने। राजमाता विजयराजे सिंधिया एयरपोर्ट का शिलान्यास हम सबने मिलकर किया है।
आज ग्वालियर में आधुनिक राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे का भूमिपूजन किया गया है। जिस लगन और बारीकी के साथ इस एयरपोर्ट की प्लानिंग हुई है, मुझे लगता है कि ये देश के सबसे अच्छे हवाई अड्डे में से एक होगा।
मोदी जी के नेतृत्व में देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का बहुत बड़ा विकास हुआ है। सोनिया-मनमोहन सरकार में 12 किमी नेशनल हाइवे बनते थें, मोदी सरकार में अब वो 37 किमी बनते हैं। पहले एक साल में 375 किमी रेल लाइन बिछाई जाती थी, आज 1,458 किमी बिछाई जा रही है।
हर गरीब के घर में बिजली, हर गरीब को घर, हर गरीब के घर में शौचालय, पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कार्ड और हर गरीब को मुफ्त राशन मोदी जी ने दिया है।
मध्य प्रदेश ने भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार का अनुभव कर लिया है, सब देख लिया है। अब फिर से गलती मत करिएगा, मोदी जी पर भरोसा रखकर, कमल के निशान पर बटन दबाकर, भाजपा की सरकार बनाइएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।