होशंगाबाद, मध्यप्रदेश। शुक्रवार रात लगभग दस बजे भोपाल से हरदा की तरफ जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर ग्राम साँवलखेड़ा में सड़क किनारे एक मकान में घुस गई। दुर्घटना में घर के अंदर एक महिला और एक बच्चा बस की चपेट में आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही डोलरिया सहित आसपास से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। करीब एक घंटे का रेस्क्यू कर बस के नीचे दबे महिला और बच्चे को निकाल लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक भोपाल से हरदा की तरफ बस तेज गति से जा रही थी। साँवलखेड़ा के बसाहट के बीच से गुजरते समय बस अचानक असंतुलित हो गई। सड़क से उठकर बस मकान के अंदर घुस गई। दुर्घटना में एक महिला शांति बाई और एक बच्चा बस के नीचे दब गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर किसी तरह महिला और बच्चे को निकाला लिया। दोनों को होशंगाबाद के अस्पताल लाया जा रहा है।
घटना स्थल पर मौजूद नायब तहसीलदार ललित सोनी ने राज एक्सप्रेस संवाददाता जीतेन्द्र वर्मा को बताया कि "महिला और बच्चे को निकालकर जिला अस्पताल भेजा है। बस पलटी नहीं है, सड़क से नीचे उतर कर नाले की ओर झुक गई है।"
ताज़ा जानकारी के मुताबिक बस के निचे दबे बालक लव ने अस्पताल में इलाज़ के दौरान दम तोड़ा। परिवार सदमे में, हादसे में घायल शांतिबाई का इलाज़ जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।