राज एक्सप्रेस। खनिज संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मण्डलोई ने खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भण्डारण की रोकथाम के लिए पखवाड़े के तहत 5 से लेकर 20 फरवरी तक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये थे। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने जिले के सभी उपखण्डों में टीम का गठन किया था, जिसके सार्थक परिणाम भी देखने को मिले हैं। इन 15 दिनों में संयुक्त टीमों ने ताबड़तोड़ कार्यवाहियां की जिसमें 25 प्रकरण दर्ज करते हुए 52 लाख 60 हजार 114 रूपये का अर्थदण्ड खनिज विभाग ने प्रस्तावित करते हुए प्रकरणों को कलेक्टर न्यायालय में पेश किया जायेगा।
25 प्रकरण हुए दर्ज
अभियान के दौरान 5 से लेकर 20 फरवरी तक जिले भर में ताबड़तोड़ कार्यवाहियां की गई, जिससे अवैध उत्खनन कारियों में हड़कंप भी देखने को मिला, सहायक खनिज अधिकारी श्रीमान सिंह बघेल ने बताया कि, विशेष अभियान में अवैध उत्खनन के 3, अवैध परिवहन के 18 और अवैध भण्डारण के 4 प्रकरण दर्ज किये गये।
52 लाख का मिलेगा राजस्व
पखवाड़े के दौरान की गई कार्यवाही में अवैध उत्खनन के तीन प्रकरणों पर 68 हजार 750 रूपये अवैध परिवहन के 18 प्रकरणों पर 3 लाख 96 हजार 600 रूपये और अवैध भण्डारण के 4 प्रकरणों पर 47 लाख 94 हजार 764 रूपये का अर्थदण्ड प्रस्तावित करते हुए प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है, इन कार्यवाहियों में राजस्व, पुलिस, वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे।
उक्त कार्यवाहियां खनिज, रेत, गिट्टी, पत्थर, मुरम, बोल्डर आदि पर की गई हैं। पखवाड़े के बाद भी कलेक्टर के निर्देश पर अभियान जारी रहेगा। इस पूरे अभियान में खनिज निरीक्षक शकुन्तला खाखा, दिवाकर चतुर्वेदी, सर्वेयर सोनू श्रीवास की भूमिका रही।खनिज अधिकारी ने बताया-
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।