उमरिया, मध्यप्रदेश। जिले के एसईसीएल जोहिला क्षेत्र के नौरोजाबाद माइंस में इन दिनों सभी मामलों पर भारी हेराफेरी हो रही है। लगातार कालरी के कर्मचारी ही कालरी के राजस्व को डुबोने कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। इस गोरखधंधे के हमाम में नहाने के लिए बड़े से बड़े अधिकारी नहीं चूक रहे हैं, एसईसीएल का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें समीम कबाड़ी नामक कबाड़ के व्यवसायी द्वारा जोहिला क्षेत्र के नौरोजाबाद क्षेत्र से 28 टन कबाड़ का ऑक्शन लिया गया था, लेकिन नोडल ऑफिसर चौहान- शमीम कबाड़ी के साथ मिलकर 50 टन का लोडिंग अवैध रूप से की गई। उक्त दोनों गाडिय़ों पर 28 टन की बजाए लगभग 50 टन कबाड़ को लोड किया गया था।
ओव्हर लोड कबाड़ उतारा :
इस बात की भनक जब मीडिया को लगी तो प्रतिनिधियों द्वारा एडीजी शहडोल, एसपी उमरिया एवं क्षेत्र के थानेदार को सूचित किया गया। शमीम के कबाड़ से भरे वाहन के बारे में सूचना मिलने के बाद 50 टन के लगभग लदे कबाड़ को स्वयं मौका स्थल पर पहुंचकर जोहिला क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा कांटा करवा कर ओवरलोड कबाड़ को उतारा गया। वहीं बताया जा रहा है कि एसईसीएल के कबाड़ के नियंत्रण एवं डिस्पोजल को देखने वाले प्रभारी राजेश चौहान को इस बात की पूरी जानकारी थी, लेकिन अपने कर्तव्य को भूलकर अवैध रूप से मोटी कमाई इस गोरखधंधा किया जा रहा है।
चौहान ने बनाई अकूत संपत्ति :
विगत कई वर्षों से राजेश चौहान जोहिला क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, खबर है कि श्री चौहान अवैध रूप से ऑक्शन की आड़ में अवैध कारोबार किया जा रहा है, सूत्रों की मानें तो इस गोरखधंधे से श्री चौहान ने अकूत संपत्ति का कमाई है, देखना यह होगा कि एसईसीएल के महाप्रबंधक अपने अधीनस्थ कर्मचारी चौहान पर क्या कार्यवाही करता हैं, साथ ही पुलिस प्रशासन इस मामले पर क्या कार्यवाही करते हैं। एक बार कबाड़ लोड हो जाने के बाद उसे दोबारा खाली कराया जाना इस बात को स्पष्ट करता है कि शमीम कबाड़ी के साथ मिलकर राजेश चौहान ने 28 टन के कबाड़ को 50 टन के ऑक्शन का लाभ देते हुए पार कराए जाने पर कोई कसर नहीं छोड़ी है।
आरटीओ विभाग ने भी बांधी पट्टी :
अवैध रूप से कबाड़ के काम को अंजाम देने वाले कथित कबाड़ी द्वारा पूरे क्षेत्र से ऑक्शन के नाम पर हजारों टन अवैध कबाड़ को पार किया जा रहा है और अवैध को वैध बनाने के लिए ऑक्शन का सहारा लिया जाता है। सूत्रों की मानें तो जिस ट्रक पर अवैध कबाड़ लोड किया जाता है, उन वाहनों की कोई भी कागजात सही नहीं है, इसके बावजूद भी यह गाड़ी पूरे क्षेत्र से धड़ल्ले से कबाड़ उठा रही है, इस मामले पर आरटीओ विभाग को बताने के बाद भी कोई कार्यवाही ना करना अपने आप में संशय का विषय बना हुआ है।
खुद को बता रहा कलमकार :
पेशे से शमीम कबाड़ी को जब खेल बिगड़ता दिखा तो, खुद का मोबाईल निकाल पत्रकारों का ही वीडियो बना बनाकर खुद को पत्रकार बताने लग जाता है, कथित कबाड़ी यह बोलने से भी नहीं चूक रहा है कि पुलिस के बड़े-बड़े अधिकारी मुझे सलाम करते हैं, मीडिया के नाम का सहारा लेकर कथित कबाड़ी पुलिस पर भी दबाव बनाने से नहीं चूक रहा है, पूरे मामले को पुलिस अधीक्षक को संज्ञान लेकर जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करनी चाहिए, जिससे आने वाले दिनों में जिले में अपराध का ग्राफ न बढ़े।
इनका कहना है :
कबाड़ लोड होने के बाद में कांटा कराया जाता है, इसलिए लोगों को लग रहा है कि कबाड़ ज्यादा था।राजेश चौहान, नोडल ऑफिसर, स्क्रैप एण्ड डिस्पोज, जोहिला क्षेत्र
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।