उमा भारती (Uma Bharti) का बड़ा बयान  Social Media
मध्य प्रदेश

मैं MP की जनता से अनुरोध करती हूँ कि वोट भाजपा को ही दें लेकिन पहले यह वचन ले: उमा भारती

Uma Bharti Statement: मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का फिर बड़ा बयान सामने आया है, एक के बाद एक कर कई ट्वीट किए जिसमें उन्होंने बीजेपी के लिए कई गाइड लाइन जारी कर दी।

Priyanka Yadav

Uma Bharti Statement: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है। ऐसे में अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का फिर बड़ा बयान सामने आया है। रविवार को उन्होंने एक के बाद एक कर कई ट्वीट किए जिसमें अप्रत्यक्ष रूप से उन्होंने बीजेपी के लिए कई गाइड लाइन जारी कर दी।

उमा भारती ने कहा कि, मेरी माँ स्व.बेटी बाई के नाम पर माता बेटी बाई वेलफेयर के नाम से संस्था बनाई हैं जिसका पहला कार्यक्रम दुर्गा हनुमान मंदिर भोपाल में वृक्षारोपण करके प्रारंभ हुआ । वहाँ पर मैंने निम्नलिखित बाते कही- हम इस संस्था के माध्यम से सेवा कार्य करते रहेंगे। मध्यप्रदेश में शराबबंदी के अभियान की यही से शुरुआत की थी इसलिये शिवराज जी का धन्यवाद एवं अभिनंदन किया ।

एक के बाद एक ट्वीट कर उमा भारती ने कहा- आज एक प्रकार से भाजपा का चुनाव अभियान शुरू हो गया तो मध्यप्रदेश की जनता भी यह तय करले की हम भाजपा की ही सरकार बनायेंगे लेकिन गाँधी जी, पंडित दीनदयाल जी एवं मोदी जी के आदर्शों पर चलने के लिए भाजपा को विवश करेंगे। भाजपा की ही सरकार बनेगी। मैं फिर इसके लिए मेहनत करूँगी। लेकिन मैं प्रदेश की माता बहनों एवं सभी से अनुरोध करती हूँ की वोट भाजपा को ही दे लेकिन हर उम्मीदवार से यह वचन ले की सरकारी स्कूल एवं सरकारी अस्पताल में ही अपने परिवार एवं अपना इलाज करायेंगे तथा अपने बच्चों को पढ़ायेंगे।

जनता को वोट से पहले 2 शर्त रखवाने की सलाह

  • कोई भी भाजपा का नेता, कार्यकर्ता शादी में फ़िज़ूल खर्चा नहीं करेगा।

  • हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी की यही गाइडलाइन है।

  • 5 स्टार होटलों में नहीं रुको, कही भी फ़िज़ूल खर्ची मत करो।

  • मोदी जी हमारे आदर्श है, हमारे मसीहा है।

भाजपा के सिद्धांत एवं भाजपा का झण्डा अमर रहे । मोदी जी का राज अखंड रहे ।
उमा भारती

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT