पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती चलीं हिमालय RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

MP Election: चुनाव प्रचार से पूर्व मुख्यमंत्री Uma Bharti ने बनाई दूरी, चलीं हिमालय...

MP Election: पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने अपने बयान में कहा कि, ओरछा रामराजा सरकार को माथा टेक कर हिमालय के लिए निकल जाऊंगी।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने विधानसभा चुनाव में प्रचार से बनाई दूरी

  • उमा भारती ने कहा- ओरछा रामराजा सरकार को माथा टेक कर हिमालय के लिए निकल जाऊंगी

  • उमा भारती ने सरकार के एक कदम की तारीफ की और दोबारा सरकार बनने की प्रार्थना करने की बात कही

MP Election: पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने विधानसभा चुनाव में प्रचार से दूरी बना ली है। आज उमा भारती ने अपने बयान में कहा कि, ओरछा रामराजा सरकार को माथा टेक कर हिमालय के लिए निकल जाऊंगी।

उमा भारती ने हिमालय की यात्रा पर निकलने का ऐलान कर दिया

बता दें, उमा भारती ने हिमालय की यात्रा पर निकलने का ऐलान कर दिया है साथ ही उमा भारती ने शिवराज सरकार के एक कदम की तारीफ भी की है और दोबारा भाजपा सरकार बनने की प्रार्थना करने की बात कही है।

उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा- आज अपने जन्म स्थान ग्राम डूंडा, जिला टीकमगढ़ के लिए निकल जाऊंगी और आज से लेकर कल चतुर्दशी तक अपने मातृ कुल एवं पितृ कुल की कुल देवियों को प्रणाम करते हुए ओरछा रामराजा सरकार को माथा टेक कर हिमालय के लिए निकल जाऊंगी।

शिवराज जी ने एक आदर्श शराब नीति लाकर अभिनंदनीय कार्य किया: उमा भारती

साथ ही उमा भारती कहा कि, इस साल में शिवराज जी ने एक आदर्श शराब नीति लाकर अभिनंदनीय कार्य किया। इन साढे तीन वर्षों के शिवराज जी के कार्यकाल में कई जनकल्याणकारी कार्यों की भी शुरुआत हुई। हमारी पार्टी के लगभग सभी उम्मीदवार घोषित हो गए, अभी मध्य प्रदेश में हमारी पार्टी का घोषणा पत्र आना बाकी है जिसके आधार पर हमारी पार्टी जनादेश मांगेगी।

आगे उमा भारती ने कहा- मैं पूरी मेहनत करूंगी एवं भगवान से प्रार्थना भी करती हूं कि हमारी सरकार बने और मेरी और हम सबकी अधूरी रह गई आकांक्षाओं को पूरा करें, केन-बेतवा रिवर लिंक जो लगभग 2017 से शिलान्यास के लिए तैयार है। गौ संवर्धन, गौ रक्षण के उपाय संतोषजनक स्थिति तक नहीं पहुंच पाए। पंच-ज अभियान संपूर्णता से नहीं हुआ, टुकड़ों में हुआ। धार भोजशाला की सरस्वती माई राज्य और केंद्र में हमारी सरकार होते हुए भी अपनी गद्दी पर वापस नहीं लौट सकीं, रायसेन के सोमेश्वर एवं विदिशा की विजया देवी के मंदिर के पट नहीं खुल सके जबकि हमारे केंद्रीय नेतृत्व के एक महत्वपूर्ण पदाधिकारी ने मुझे इसका आश्वासन दिया था।

उन्होने कहा कि, अंत में मैं इस निष्कर्ष पर हूं कि 2003 से अभी तक डेढ़ साल को छोड़कर हमारी ही सरकार रही। लोगों के जिन सपनों को पूरा करने के लिए हमने कांग्रेस को 20 साल पहले ध्वस्त किया था, वह सपने कितने पूरे हुए उस पर अभी और आत्म चिंतन मैं अभी कुछ दिन हिमालय में बद्री–केदार के दर्शन करते समय करूंगी, अपनी जन्मभूमि के दो दिन के प्रवास पर मैं चुनावी आचार संहिता के सभी नियमों का पालन करूंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT