अनियंत्रित होकर पलटा ऑयल से भरा टैंक  Social Media
मध्य प्रदेश

अनियंत्रित होकर पलटा ऑयल से भरा टैंकर, ग्रामीणों में तेल के लिए मची लूट

उज्जैन, मध्यप्रदेश। एमपी के उज्जैन जिले में एक पॉम ऑयल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, इसके बाद सड़क पर तेल लूटने उमड़े ग्रामीण।

Author : Priyanka Yadav

उज्जैन, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल के बीच भी हादसे कम होने के बजाय और बढ़ रहे हैं, रोजाना कहीं न कहीं से दुर्घटनाओं की खबरें तेजी से सामने आ रही हैं, अब मध्यप्रदेश के उज्जैन से हादसे की खबर सामने आई है, मिली जानकारी के मुताबिक उज्जैन में गुरुवार को एक पॉम ऑयल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, इसके बाद सड़क पर तेल लूटने उमड़े ग्रामीण।

शनि जयंती पर 'बरकती' तेल की लूट

बता दें कि आज शनि जयंती का पावन दिन है, शनि जयंती पर मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में तेल का टैंकर पलटा गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने तेल के लिए लूट मचा दी, देखते ही देखते दूसरे गांव से भी ग्रामीण तेल लेने पहुंच गए और टैंकर से बह रहे पॉम ऑयल को प्लास्टिक के बड़े केन और छोटी-छोटी बकेट में भरने लगे।

मिली जानकारी के मुताबिक

ऑयल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटने से रास्ता जाम हो गया, जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को खबर की गई। जब तक पुलिस और दमकल मौके पर पहुंचती तब तक ऑयल बह कर नीचे नाले में जमा हो चुका था, तेल के कारण कुछ देर तक उज्जैन-आगर मार्ग भी बंद रहा। दमकल की गाड़ी ने जब रोड से तेल हटाया तब जाकर रास्ता खुल पाया।

उज्जैन ग्रामीण एडिशनल एसपी ने बताया

गुजरात के कच्छ से जेथल के पास आकाश के कुरकुरे के फैक्ट्री में पॉम ऑयल से भरा टैंकर जा रहा था, लेकिन फैक्ट्री में पहुंचने से पहले ही जेथल में एक मोड़ पर असंतुलित होकर टैंकर पलट गया और पॉम ऑयल बहाने लगा। बहते तेल को देख ग्रामीणों ने टैंकर से ऑयल लूटना शुरू कर दिया।

लोग बोले- आज शनि जयंती पर भगवान का प्रसाद मिला है

वहीं, बहते तेल को लूट रहे ग्रामीणों ने बताया कि आज शनि जयंती है और भगवान शनि की ही कृपा हम पर बरसी है, इस कारण ये तेल बरकती होने के चलते हम घर में ले जा रहे हैं। आपको बताते चलें कि एमपी में सड़क घटनाओं की खबरें तेजी से सामने आ रही हैं, इससे पहले 15 मई को जबलपुर में अनियंत्रित होकर मछलियों से भरा ट्रक पलटा था, मछलियों को सड़क पर तैरते देख ग्रामीण की लूट पर काबू पाने के लिए पुलिस बल लगाना पड़ा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT