हाइलाइट्स :
लोकायुक्त को इस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत मिली थी
कृष्णपाल ने अजीज से 1500 रुपए की मांग की थी।
लोकायुक्त की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।
Lokayukta Action on Corruption: उज्जैन, मध्यप्रदेश। भ्रष्ट अधिकारियों पर लोकायुक्त की टीम आये दिन कार्रवाई करती रहती है फिर भी ये भ्रष्ट अधिकारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहें हैं। ताज़ा मामला उज्जैन का है यहाँ लोकायुक्त की टीम ने शनिवार को 1500 रुपए की रिश्वत लेते हुए एक इन्स्पेक्टर को रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुक्त को इस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत मिली थी जिसके बाद आज कार्रवाई की गई है।
क्या है मामला :
उज्जैन में लोकायुक्त को नगर निगम के इन्स्पेक्टर कृष्णपाल बोयत के खिलाफ शिकायत मिली थी। यह शिकायत अजीज सत्तार हेला ने दर्ज करवाई थी। इन्स्पेक्टर कृष्णपाल बोयत द्वारा सफाई मित्र अजीज से उसकी बेटी की शादी के लिए निगम से मिले चेक को पास करवाने के लिए रिश्वत की मांग की थी। कृष्णपाल ने अजीज से 39 हज़ार का चेक पास करवाने के लिए 1500 रुपए की मांग की थी। लोकायुक्त की टीम ने जब इन्स्पेक्टर को रिश्वत लेते पकड़ा तो उसने पैसे पेंट मेयो छुपा लिए थे। लोकायुक्त की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।
इसके पहले लोकायुक्त भोपाल की टीम ने रेल विभाग के स्टेशन मैनेजर को 5 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। लोकायुक्त को उक्त अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिली थी जिसका सत्यापन करवाया गया। रेल विभाग के स्टेशन मैनेजर (कमर्शियल) द्वारा सुखबीर सिंह भदौरिया पर रिश्वत के लिए दबाव बनाया जा रहा था इस कारण सुखबीर ने लोकायुक्त (Lokayukta) में स्टेशन मैनेजर के खिलाफ शिकायत की थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।