महाकाल लोक की मूर्तियां गिरी  Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

Ujjain News: तेज हवा और आंधी के कारण गिरी महाकाल लोक की मूर्तियां

Ujjain News: उज्जैन में बिगड़े मौसम का असर महाकाल लोक पर पड़ा है। तेज हवा और आंधी के कारण महाकाल लोक की कुछ मूर्तियां गिर गई।

Priyanka Yadav

Ujjain Weather: एमपी में पल-पल में मौसम बदल रहा है मौसम का भरोसा नहीं कभी भी अचानक बारिश शुरू हो जाती है। ऐसे में कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। वही उज्जैन शहर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। आंधी के कारण महाकाल लोक में कई मूर्तियां नीचे गिर गई।

उज्जैन में बिगड़े मौसम का असर महाकाल लोक पर पड़ा-

आज दोपहर बाद शहर का मौसम अचानक बदला और देखते ही देखते तेज हवा और आंधी के साथ बारिश आरंभ हो गई, उज्जैन में बिगड़े मौसम का असर महाकाल लोक पर भी पड़ा है। तेज हवा और आंधी के कारण महाकाल लोक की कुछ मूर्तियां गिर गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, आज महाकाल लोक में लगी सप्तऋषि की कई मूर्तियां गिरकर खंडित हुई हैं। जानकारी लगते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। जिस समय आंधी और बारिश का दौर आरंभ हुआ बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकाल लोक में मौजूद थे, हादसे में कई श्रद्धालु बाल-बाल बचे।

इससे पहले उज्जैन में आश्रम के सामने आंधी से पेड़ उखड़कर गिर पड़ा

इससे पहले उज्जैन में ही सांदीपनि आश्रम के सामने आंधी से पेड़ उखड़कर गिर पड़ा था। पेड़ की चपेट में आने से बाइक, ऑटो और कार क्षतिग्रस्त हो गए। कार सवार को सिर में चोट आने पर हॉस्पिटल पहुंचाया गया है।

बताते चलें कि, मध्यप्रदेश में फिर मौसम का मिजाज बदल गया है, ऐसे में कई जिलों में बारिश देखने को मिल रही है, आज अलग-अलग शहरों में तेज हवाएं और गरज के साथ बारिश हुई। बताया जा रहा है कि, प्रदेश में पहले से चक्रवात और दो ट्रफ लाइनें गुजर रही हैं। इस कारण नमी है और प्रदेश के कई जिलों में बारिश और तेज हवा चल रही है। रविवार से नया सिस्टम एक्टिव होने से कई जिलों में बारिश होने का अनुमान है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT