गंभीर मुस्कुराया और क्षिप्रा ने रामघाट डुबाया Raj Express
मध्य प्रदेश

Ujjain : गंभीर मुस्कुरा उठा, लबालब पानी आया

शहर की प्यास बुझाने वाला गंभीर डैम जो कुछ दिनों पहले तक संकट का दस्तक दे रहा था वह गुरूवार को मुस्कुरा उठा। लोगों के भी चेहरे खिल गए क्योंकि आने वाले कुछ माह तक पेयजल का संकट दूर हो गया है।

राज एक्सप्रेस

हाइलाइट्स :

  • इंदौर के यशवंत सागर का एक गेट फिर खुला

  • रात तक 1 हजार एमसीएफटी पानी बांध में होने का अनुमान

  • दिनभर चला हल्की, मध्यम और तेज बारिश का दौर

  • दिन और रात के तापमान में आई गिरावट

  • उज्जैन शहर में 18 घंटे में गिरा 47 मिलीमीटर पानी

उज्जैन, मध्यप्रदेश। शहर की प्यास बुझाने वाला गंभीर डैम जो कुछ दिनों पहले तक संकट का दस्तक दे रहा था वह गुरूवार को मुस्कुरा उठा। लोगों के भी चेहरे खिल गए क्योंकि आने वाले कुछ माह तक पेयजल का संकट दूर हो गया है। बुधवार रात से शुरू हुई बारिश गुरूवार रात तक जारी रही। सीजन में पहली बार शिप्रा नदी भी गुरूवार रात छोटे पुल से 4 फीट ऊपर होकर बह निकली। इस दृश्य को देखने के लिए लोग उमड़ पड़े। खुशनुमा मौसाल में लोगों ने भुट्टों का आनंद भी लिया।

गंभीर मुस्कुराया

जाता भादौ एकाएक मेहरबान हो गया है। दो दिन से हो रही बारिश ने शिप्रा में उफान ला दिया है। इंदौर के यशवंत सागर के फुल होने के बाद अब गेट खुलने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके चलते गंभीर बांध में पानी की आवक तेजी से हो रही है। उम्मीद की जा रही है रात तक बांध में हजार एमसीएफटी पानी जमा हो जाएगा। अच्छी बारिश का असर तापमान पर भी पड़ा है। दिन और रात दोनों ही तापमान नीचे गिरे हैं। पिछले 18 घंटे में उज्जैन शहर में 47 मिलीमीटर बारिश हुई है।

इस बार जितनी बेहतरीन बारिश सावन में हुई, भादौ उससे अछूता रहा। यही कारण रहा कि शिप्रा नदी ने एक बार भी बड़ा पुल पार नहीं किया। नदी छोटी रपट से ऊपर ही बही है। इस सीजन में पांचवी बार शिप्रा ने रामघाट के मंदिरों को डुबोया।

क्षिप्रा ने रामघाट डुबाया

गंभीर के कैचमेंट एरिया में कम बरसात होने से बांध का पेट खाली है। बुधवार की शाम तक बांध में केवल 426 एमसीएफटी पानी था लेकिन इंदौर के यशवंतसागर का एक गेट खुलने के कारण बांध में पानी की आवक जोरदार हुई और शाम 6.30 बजे बांध में 636 एमसीएफटी पानी हो चुका था। देर शाम यशवंत सागर का एक गेट फिर से खुलने से बांध में पानी की आवक बनी बनी हुई है।

इधर पिछले 18 घंटे में उज्जैन शहर में 47 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश की वजह से दिन और रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को रात का तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया। बुधवार को यह 24.5 डिग्री था। इसी तरह दिन का तापमान गुरुवार को 27 डिग्री रिकार्ड किया गया। बुधवार को यह 29.5 डिग्री था।

आबादी सर्वे पर पानी फिरा :

बारिश के कारण लेकोड़ा में आबादी सर्वे के लिए चुना मार्किंग का काम भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यह पूरी तरह खराब हो गया। आबादी सर्वे के लिए राजस्व दल ने कड़ी मेहनत कर चुना लाईन डाली थी जो मिट गई। प्रशासन को इस स्थिति को देख आबादी सर्वे अभी रोक देना चाहिए।

डैम में ऐसे बढ़ा पानी :

  • सुबह 6 बजे का लेवल 484 एमसीएफटी

  • सुबह 8 बजे का लेवल 489 एमसीएफटी

  • दोपहर 12 बजे का लेवल 483 एमसीएफटी

  • दोपहर 1 बजे का लेवल 600 एमसीएफटी

  • दोपहर 2 बजे का लेवल 621 एमसीएफटी

  • अपरान्ह 3 बजे का लेवल 629 एमसीएफटी

  • रात 8 बजे का लेवल 650 एमसीएफटी

कहां कितनी बारिश :

  • उज्जैन में 40 मिलीमीटर

  • घट्टिया में 24 मिलीमीटर

  • खाचरौद में 27 मिलीमीटर

  • नागदा में 22 मिलीमीटर

  • बड़नगर में 54 मिलीमीटर

  • महिदपुर में 09 मिलीमीटर

  • झारडा में 02 मिलीमीटर

  • तराना में 12 मिलीमीटर

अब तक कुल 872.8 मिलीमीटर

औसत बारिश 906.2 मिलीमीटर

24 घंटे में बारिश 23.8 मिलीमीटर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT