हाइलाइट्स :
उज्जैन स्थित त्रयंबकेश्वर मंदिर में गैर सनातनियों का प्रवेश वर्जित।
मुहर्रम के अवसर पर व्यापारी समूह ने किया बंद का ऐलान।
पहले भी लगे हैं ऐसे पोस्टर।
Ujjain Trimbakeshwar Temple: मध्यप्रदेश। उज्जैन स्थित त्रयंबकेश्वर मंदिर में गैर सनातनियों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। मंदिर परिसर के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में लिखा है कि, यह सनातनियों का प्राचीनतम स्थल है यहाँ गैर सनातनियों का प्रवेश वर्जित है। लगभग हफ्ते भर पहले विशेष समुदाय के लोग यहाँ पंढ़ीनाथ कुंड में बड़ी संख्या में एकत्र हुए थे जिसके कुछ वीडियो क्लिप भी सामने आये थे। यहाँ इन लोगों द्वारा धार्मिक नारेबाजी भी की गई थी। इस बात का विरोध हिन्दू संगठनों द्वारा किया गया था।
व्यापारी समूह ने किया बंद का आवाहन :
शनिवार को मुहर्रम का जुलूस निकला जाना है। किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो उइसके लिए व्यापारी संगठन ने पूरे बडबगर को बंद करने का आवाहन किया है ताकि शांतिपूर्ण जुलूस निकला जा सके। यहाँ के हिन्दू वादी संगठनों का कहना है कि, पहले यहां इतनी संख्या में कभी इतने लोग जमा नहीं हुए। चौकी धुलने की रस्म कुछ ही लोगों की उपस्थिति में पूरी हो जाती थी। इन्ही सब बातों से किसी प्रकार का कोई विवाद न हो इसके लिए बंद का आवाहन किया गया है।
पोस्टर की यह घटना कोई पहली घटना नहीं है इसके पहले भी नर्मदापुरम के सेठानी घात में 26 जुलाई को इसे तरह के पॉक्सटर लगे थे। इन पोस्टरों में गैर हिन्दुओं का घाट पर आना वर्जित किया गया था। यहाँ भी केवल गैर सनातनियों का प्रवेश हो सकता है ऐसे पोस्टर लगाए गए थे। इसके बाद यहाँ भी खूब विवाद हुआ था, हालाँकि मामला बढ़ता देख दोनों पक्षों ने सुलह कर ली थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।