उज्जैन, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में 18 -18 घंटे अपनी सेवा दे रहे पुलिसकर्मी तनाव महसूस न करे इसके लिए CSP पल्लवी शुक्ला ने अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ गाने और स्वर ताल से समां बांध दिया।
सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने कही ये बात
इस संबंध में, उज्जैन की सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि पुलिसकर्मियों और चौराहे पर रहने वाले लोग जो अपने घर में कैद हैं उनके मोटिवेशन के लिए फिल्मी गानों का सहारा ले रहे हैं। बताते चलें कि, CSP पल्लवी शुक्ला ने बीते साल भी संगीत के माध्यम से पुलिसकर्मियों को तनाव दूर करने और ड्यूटी के दौरान खुशनुमा माहौल देने के लिए संगीत का सहारा लिया था।
जिंदगी हर कदम एक नई जंग है गाकर बांधा समां
इस संबंध में, सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने महाकाल थाना अंतर्गत गुदरी चौराहे पर अपने 10 से अधिक पुलिस जवान और महाकाल थाना प्रभारी अरविन्द तोमर के साथ गीत संगीत से समां बांधा। जहां आरक्षकों ने फिल्म मेरी जंग का गाना जिंदगी हर कदम एक नई जंग है गाया तो किसी ने आशिकी के गाने गाए। बताते चलें कि, कोरोना महामारी से जूझ रहे मरीजों के लिए डाक्टरों ने संगीत थैरेपी को भी इलाज के रूप में लिया है। जिसके अब तक कई वीडियो वायरल हो चुके हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।