हाइलाइट्स :
उज्जैन से सामने आई बड़ी खबर
डायग्नोस्टिक सेंटर पर आग लगने से हड़कंप
आग लगने से फर्नीचर-मशीनें जलकर खाक हो गए
Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन से बड़ी खबर सामने आई है, यहां डायग्नोस्टिक सेंटर पर अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है। डायग्नोस्टिक सेंटर में आग लगने से फर्नीचर-मशीनें जलकर खाक हो गए।
आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया गया
ये घटना माधवनगर थानाक्षेत्र के फ्रीगंज क्षेत्र की है। डायग्नोस्टिक सेंटर में लगी आग इतनी भयानक थी कि, धुएं का गुबार दूर से ही दिखाई दे रहा है, आग की घटना के बाद से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया गया है।
मौके पर पहुंची दमकल की टीम:
आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आगजनी के कारण सेंटर का फर्निचर व कुछ सामान व कुछ मशीनें जलने की बात सामने आई है।
एमपी में कुछ ज्यादा ही तहलका मचा रही आग लगने की घटनाएं
बताते चलें कि, एमपी में आग लगने की घटनाएं कुछ ज्यादा ही तहलका मचा रही हैं। इससे पहले रायसेन सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर एलपीजी गैस का टैंकर पलट गया था। जिससे टैंकर में आग लग गई थी। आग से ट्रक के चालक और क्लीनर की मृत्यु हो गयी थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।