रेसलर सौरव गुर्जर ने महाकलेश्वर मंदिर में दर्शन किए Raj Express
मध्य प्रदेश

Ujjain Mhakal Temple: WWE रेसलर सौरव गुर्जर महाकाल की भस्मार्ती में हुए शामिल

Ujjain Mhakal Temple: सौरव ने मंदिर समिति की व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं दोबारा फिर आऊंगा, धन्य हो गया बाबा महाकाल के दर्शन करे।

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • अभिनेता और रेसलर सौरव गुर्जर महाकाल बाबा का लिया आशीर्वाद।

  • उन्होंने कहा इंटरनेशनल रिंग में भी हम रुद्राक्ष पहन कर जाते हैं।

  • सौरव रणवीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आए थे।

Wrestler Saurav Gurjar in Mhakal Temple: मध्यप्रदेश। उज्जैन में भारतीय रेसलर सांगा उर्फ सौरव गुर्जर गुरूवार को सुबह महाकाल मंदिर की भस्म आरती में शामिल हुए। आरती के बाद उन्होंने गर्भगृह के गेट से बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। भस्म आरती के दौरान वे धोती - सोले में नजर आए। सौरव ने मंदिर समिति की व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं दोबारा फिर आऊंगा, धन्य हो गया बाबा महाकाल के दर्शन करे।

अभिनेता और रेसलर सौरव गुर्जर ने कहा कि, इंटरनेशनल रिंग में भी हम रुद्राक्ष पहन कर जाते हैं, जिसका उद्देश्य यही है कि सभी लोग हमारे सनातन को जाने जिसके लिए हमारी पूरी कोशिश रहती है। आने वाले समय में भी पूरी दुनिया सनातन को मानेगी और सनातन आगे बढ़ेगा और ऐसे ही बढ़ता रहेगा।

सौरव गुर्जर ने चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन किया और उन्हें दंडवत प्रणाम किया। तिलक लगवाया और आशीर्वाद स्वरूप गम्छा भी धारण किया। बाबा महाकाल की पूजा अर्चना के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए सौरव गुर्जर ने कहा कि, मुझे महाभारत में भीम और WWF में रेसलर के रूप में देखा होगा। अमेरिका से आकर मुझे बाबा महाकाल के दर्शन करने की इच्छा जागृत हुई और मैं यहां आ गया।

बता दें, सौरव गुर्जर ने NXT के रिंग में अपना दम दिखाया, इसके बाद WWE के मेन सेगमेंट और फिर RAW में भी काम कर चुके हैं। छोटे पर्दे पर स्टार प्लस के महाभारत सीरियल में भीम का किरदार भी बखूबी निभाया इसके साथ ही सौरव रणवीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT