हाइलाइट्स :
आज उज्जैन केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी पहुंची
केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी किए बाबा महाकाल के दर्शन
उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन किया और आशीर्वाद लिया
Ujjain Mahakal: धार्मिक नगरी उज्जैन पूरी दुनिया में काफी मशहूर है यहां हर दिन देशभर से लाखों भक्त पहुंचते ही है। ऐसे में आज केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी (Annpurna Devi) महाकालेश्वर भगवान के दर्शन करने पहुंची।
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा में विधि विधान से की पूजा-अर्चना:
मिली जानकारी के मुताबिक, विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के मंदिर में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा में विधि विधान से पूजा-अर्चना भी की। इस दौरान महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी ने देवी यादव का स्वागत व सम्मान किया।
12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है महाकालेश्वर:
बता दें, उज्जैन के श्री महाकालेश्वर भारत के 12 प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है, उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में काफी भीड़ देखने को मिलती है। जिसमे सबसे अधिक वीआईपी आशीर्वाद लेने पहुंच रहे है। इनमें कई सेलिब्रिटी, खिलाड़ी और नेता, मंत्री- मिनिस्टर भी शामिल है।
बीते दिनों ही मध्य प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने परिवार के साथ महाकाल (Baba Mahakal) की भस्म आरती के दर्शन किए थे। मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा था- "आज परिवार के साथ भस्म आरती में शामिल हुए, बाबा महाकाल से यही प्रार्थना है कि हमारा देश प्रगति करे, सभी लोग खुश रहें"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।