CM Mohan Yadav Ujjain visit Social Media
मध्य प्रदेश

उज्जैन फूड स्ट्रीट "प्रसादम" का उद्घाटन आज, सीएम जिले को देंगे करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

CM Mohan Yadav Ujjain visit: रविवार को मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन जाएंगे, यहां वे उज्जैन फूड स्ट्रीट "प्रसादम" का उद्घाटन करेंगे।

Priyanka Yadav

CM Mohan Yadav Ujjain visit: आज रविवार को मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन जाएंगे। यहां वे करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देंगे। सीएम मोहन यादव के साथ डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला भी उज्जैन में मौजूद रहेंगे।

उज्‍जैन को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देंगे सीएम:

मिली जानकारी के मुताबिक, उज्जैन पहुंचकर सीएम मोहन यादव महाकाल लोक परिसर में बनाए गए स्‍ट्रीट फूड हब प्रसादम के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही उज्‍जैन में 218 करोड़ के विकासकार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य एवं केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में उज्जैन में...

➡️218 करोड़ लागत की 187 स्वास्थ्य संस्थाओं का भूमिपूजन एवं लोकार्पण।

➡️महाकाल मंदिर एवं उज्जैन के अन्य मंदिरों में विकास कार्यों का शिलान्यास।

➡️उज्जैन फूड स्ट्रीट "प्रसादम" का उद्घाटन।

देश का पहला हेल्दी-हाईजीनिक फूड स्ट्रीट 'प्रसादम' महाकाल लोक में:

बता दें, उज्जैन के महाकाल महालोक में देश के पहले हेल्दी और हाईजीनिक फूड स्ट्रीट 'प्रसादम' का लोकार्पण आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। इस फूड स्ट्रीट को 1 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया है। इसके बाद देशभर में 100 स्थानों पर यह स्ट्रीट खोले जाएंगे। फरवरी के प्रथम सप्ताह में इसे पूरी तरह शुरू कर दिया जाएगा।

फूड स्ट्रीट "प्रसादम" का उद्घाटन

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT