30 फीसदी अधिक खर्चा पर यूजी-पीजी फायनल की परीक्षा  Social Media
मध्य प्रदेश

30 फीसदी अधिक खर्चा पर यूजी-पीजी फायनल की परीक्षा

60-70 केंद्र की जगह 100-110 परीक्षा केंद्र बनाने की तैयारी, यूजी में 45 तो पीजी में 11 हजार स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा, बढ़े हुए खर्चे की पूर्ति कहां से करेंगे अभी तय नहीं।

Author : Piyush Mourya

राजएक्सप्रेस। लॉकडाउन के चलते लगभग दो महीने से बंद पड़ी देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी अब पटरी पर लौट गई है। यूनिवर्सिटी में परीक्षा को लेकर तैयारी चल रही है। हर बार जिस तरह से यूनिवर्सिटी परीक्षा आयोजित करता है उससे कई गुना अधिक मेहनत इस बार परीक्षा लेने में करना पड़ रही है। मेहनत के साथ-साथ यूनिवर्सिटी का खर्चा भी लगभग 30 प्रतिशत अधिक बढऩे वाला है। जानकारी के मुताबिक यूनिवर्सिटी 29 जून से यूजी फायनल और पीजी फायनल की परीक्षा लेने की तैयारी में हैं। हालांकि रिवाइज टाइम टेबल तीन से चार दिन में जारी किया जाएगा, लेकिन यूनिवर्सिटी 29 जून से 31 जुलाई तक परीक्षा खत्म करने की तैयारी में जुटा हुआ है।

गाइडलाइन का करवाएंगे पालन

यूजी में बीए, बीकॉम, बीएससी फायनल इयर, पीजी में एमए, एमएससी, एमकॉम की परीक्षाएं पहले करवाने की प्राथमिकता यूनिवर्सिटी की है। यूजी में लगभग 45 हजार और पीजी में 11 हजार स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए शासन-प्रशासन की ओर से जो दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं उनका तो पालन करना ही है साथ ही यूनिवर्सिटी इसके लिए अलग से निर्देश जारी करेगा। जनरल गाइडलाइन में मास्क लगाना, ग्लोब्स, सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन करना, 1 मीटर की दूरी बनाए रखना आदि शामिल है जिनका पालन सभी को करना रहेगा। इस बार यूनिवर्सिटी को परीक्षा केंद्र भी बढ़ाना पड़ेंगे। अभी तक जहां 60 से 70 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाती रही है वहीं अब इसे बढ़ाकर 100 से 110 करने की तैयारी है। इस तरह करीब 40 प्रतिशत तक केंद्र बढ़ाए जाएंगे। केंद्र बढऩे व अन्य दिशा-निर्देश का पालन करने में यूनिवर्सिटी को 30 प्रतिशत अधिक खर्चा वहन करना पड़ेगा। इसे लेकर अधिकारियों की चर्चा चल रही है। हालांकि जो खर्चा बढ़ेगा इसकी पूर्ति कहां से की जाएगी यह अभी तक तय नहीं हुआ है।

बाकि परीक्षाएं स्थिति सामान्य होने पर करेंगे तय

फायनल इयर की परीक्षा तो 31 जुलाई तक करवाने की तैयारी है, लेकिन यूजी के पहले, दूसरे वर्ष, पीजी के दूसरे सेमेस्टर के अलावा अन्य पाठ्यक्रमों की सभी परीक्षाएं परिस्थिति सामान्य होने पर तय की जाएगी। विभागीय जानकारों के मुताबिक उ'च शिक्षा विभाग ने कुलाधिपति के निर्णय अनुसार 29 जून से यूजी के अंतिम वर्ष व पीजी के चौथे सेमस्टर की परीक्षाएं लेने का आदेश डीएविवि को जारी कर दिया है। अब यूनिवर्सिटी इसे ध्यान में रखते हुए रिवाइज टाइम टेबल जारी करेगा। वहीं विभाग ने यूजी कक्षाओं के सत्र को लेकर भी निर्देश दिए हैं। इसके मुताबिक यूजी के पहले-दूसरे वर्ष-सेमेस्टर और पीजी कक्षाओं के दूसरे सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में प्रवेश देकर 1 सितंबर से नया सत्र शुरु करना होगा। इसी तरह इस वर्ष के लिए यूजी कक्षाओं के पहले व पीजी के पहले सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स का नया सत्र 1 अक्टूबर से शुरु होगा।

100 प्रतिशत अधिकारी और 50 प्रतिशत कर्मचारी आ रहे हैं

फिलहाल यूनिवर्सिटी में फैकल्टी, अधिकारियों का 100 प्रतिशत स्टाफ और कर्मचारी लेवल पर 50 प्रतिशत स्टाफ को बुलाया जा रहा है। कुलपति, रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रक परीक्षा की तैयारी पर लगातार चर्चा कर रहे हैं। पहली प्राथमिकता रुकी हुई परीक्षा करवाने और रिजल्ट जारी करने की रही। वर्तमान में अध्यापक कार्य स्थगित है साथ ही स्टूडेंट्स के लिए लाइब्रेरी की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है।

जल्द जारी करेंगे रिवाइज टाइम टेबल

हमने अभी तक रिवाइज टाइम टेबल जारी नहीं किया है। दो से तीन दिन में इसे जारी कर दिया जाएगा। फिलहाल हमारा पूरा ध्यान यूजी-पीजी की फायनल इयर परीक्षा पर है। अभी तक हम 60-70 केंद्रों पर परीक्षा लेते आए हैं जो कि अब 100-110 तक किए जा सकते हैं। इसके अलावा यूनिवर्सिटी का 30 फीसदी खर्चा भी बढ़ेगा।
अशेष तिवारी, परीक्षा नियंत्रक, डीएविवि

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT