गुना, मध्यप्रदेश। गुना जिले में बर्बरता की हदें उस वक्त पार हो गईं जब दबंगों ने एक आदिवासी महिला को जिंदा आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला की जमीन पर कब्जा जमाना चाहते थे। महिला जब खेत पर गई तो आरोपियों ने डीजल डालकर उसे जिंदा जला दिया। इस घटना को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
एमपी कांग्रेस ने किया ट्वीट :
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा- मप्र में आदिवासियों पर अत्याचार जारी, गुना जिले में आदिवासी महिला को डीज़ल डालकर जिंदा जलाया गया। शिवराज जी, मध्यप्रदेश के आदिवासियों से दुश्मनी क्यों? “बीजेपी हटाओ, आदिवासी बचाओ”
कमलनाथ का बयान :
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा कि, शिवराज सिंह चौहान सरकार में आदिवासियों पर अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुना जिले के धनोरिया गांव में सहरिया आदिवासी समुदाय की महिला पर डीजल डालकर जलाने का मामला सामने आया है। महिला की हालत अत्यंत गंभीर है।
प्रदेश में आदिवासी समुदाय कब सुरक्षित होगा?
आगे कमलनाथ ने कहा कि, महिला के पति का कहना है कि उन्होंने 23 जून को अपनी सुरक्षा को खतरा होने संबंधी आवेदन पुलिस को दे दिया था लेकिन सुरक्षा नहीं मिली। मै शिवराज जी से पूछना चाहता हूं कि आदिवासी समुदाय के प्रति उनकी सरकार का ऐसा शत्रुतापूर्ण रवैया क्यों हैं? प्रदेश में आदिवासी समुदाय कब सुरक्षित होगा?
कमलनाथ ने मुख्यमंत्री से किया आग्रह
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि पीड़ित आदिवासी महिला को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए। उसके पूरे परिवार को समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। परिवार को पहुंचे इस कष्ट के लिए तत्काल मुआवजा दिया जाए और आरोपियों को कड़ा दंड दिया जाए।
पीसी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा-
यह दिल दहला देने वाला वीडियो गुना का बताया जा रहा है , जहां एक आदिवासी महिला को जिंदा जलाने का भरसक प्रयास किया गया। यह वीडियो इस बात का प्रमाण है कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार अब एक क्षण भी सरकार चलाने लायक नहीं बची है। आदिवासियों को सुरक्षा देने में सरकार फैल हो चुकी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।