हाइलाइट्स :
भोपाल मेट्रो रेल की स्वीकृत लागत 6 हजार 941 करोड़ रूपये।
स्टेट मीडिया सेंटर का निर्माण 66 हजार 981 वर्गफीट में किया जायेगा।
14 सौ स्कूटी और लोन का वितरण करेंगे मुख्यमंत्री।
भोपाल, मध्यप्रदेश। इंदौर के बाद अब भोपाल में भी मेट्रो ट्रैक पर दौड़ती नजर आएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को 11 बजे भोपाल मेट्रो रेल ट्रॉयल रन का हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। ट्रॉयल रन का शुभारंभ कार्यक्रम सुभाष नगर डिपो में होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री चौहान स्टेट मीडिया सेंटर का भूमिपूजन भी करेंगे। मुखयमंत्री चौहान महिला स्व-सहायता समूह के लिए आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
भोपाल मेट्रो रेल परियोजना की स्वीकृत लागत 6 हजार 941 करोड़ रूपये:
शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे भोपाल मेट्रो रेल ट्रॉयल रन का हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। ट्रॉयल रन का शुभारंभ कार्यक्रम सुभाष नगर डिपो में होगा। ट्रॉयल रन सुभाष नगर स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन तक होगा। सुभाष नगर से रानी कमलापति स्टेशन तक लगभग 5 किलोमीटर की दूरी है। भोपाल मेट्रो रेल परियोजना की स्वीकृत लागत 6 हजार 941 करोड़ रूपये है। भोपाल में पहले चरण में लगभग 30.95 किलोमीटर पर मेट्रो रेल का काम चल रहा है। इसमें 16.77 किलोमीटर ऑरेंज लाइन- एम्स से करोंद चौराहा तथा 14.18 किलोमीटर ब्ल्यू लाइन- भदभदा चौराहा से रत्नागिरी तिराहे को जोड़ेगी।
इसके बाद मुख्यमंत्री चौहान दोपहर 12 बजे स्टेट मीडिया सेंटर का मालवीय नगर भोपाल में भूमि-पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री ने पत्रकार समागम में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त स्टेट मीडिया सेंटर के निर्माण की घोषणा की थी। स्टेट मीडिया सेंटर का निर्माण 66 हजार 981 वर्गफीट में किया जायेगा।
ये होगी स्टेट मीडिया सेंटर की विशेषता:
मीडिया सेंटर में भू-तल और 3 तल का निर्माण किया जायेगा। मीडिया सेंटर में एक्जीविशन हॉल, ऑर्ट गैलरी, ऑडिटोरियम, प्रेस कॉन्फ्रेंस कक्ष, बेंक्वेट हॉल, बेडमिंटन कोर्ट, रेस्टोरेंट, लायब्रेरी, मल्टीमीडिया रूम, जिम्नेजियम, इण्डोर गेम हॉल, पत्रकारों के लिये वर्क स्पेस आदि का प्रावधान किया गया है। मीडिया सेंटर में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम के साथ ही सोलर पैनल भी लगवाये जायेंगे।
महिला स्व-सहायता समूह सम्मलेन:
सीएम चौहान जम्बूरी मैदान में मंगलवार को 12:30 बजे तक 14 सौ स्कूटी और लोन का वितरण करेंगे। इससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। इस कार्यक्रम में सीएम चौहान जन सभा को भी सम्बोधित करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।