मंडला में आयोजित कार्यक्रम Social Media
मध्य प्रदेश

CM यादव द्वारा लाड़ली बहनों व सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों को राशि का अंतरण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

Mandla News: आज सीएम मोहन यादव मंडला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, इस दौरान विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया है।

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स:

  • मंडला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम मोहन यादव

  • सीएम ने सिंगल क्लिक से बहना योजना की 9वीं किश्त ट्रांसफर की

  • इसके बाद विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण व भूमिपूजन

Mandla News: आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मंडला पहुंचे यहां सीएम ने रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण किया, इसके बाद मंडला में आयोजित कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव शामिल हुए है।

मंडला में आयोजित कार्यक्रम:

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंडला में आयोजित लाड़ली बहनों व सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों को राशि अंतरण एवं विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

लाड़ली बहनों को मिली खुशियों की 9वीं किस्त:

आज मंडला जिले से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) 1.29 करोड़ बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहना योजना की 9वीं किश्त ट्रांसफर की। मुख्यमंत्री ने 56 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खाते में भी 340 करोड़ की राशि अंतरित की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने 134 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया।

इस कार्यक्रम में सीएम ने कहा- "मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि आज लाड़ली बहनों का दिन है...प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 9वीं बार राशि आ रही है। ये पैसा आपके परिवार में खुशियां लाकर जीवन को आनंद से भर देगा। आज लाड़ली बहनों के खाते में 1576 करोड़ की राशि अंतरित करने के साथ ही 56 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खाते में भी लगभग ₹340 करोड़ की राशि ट्रांसफर कर दी गई है"

गोंडवाना क्षेत्र की दो-दो बेटियों... 'महारानी दुर्गावती' और 'रानी अवंतीबाई' ने देश का मान बढ़ाया है। मुगलों की सत्ता को चुनौती देने वालीं रानी दुर्गावती, राजा शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह जी सहित इस पुण्य धरा की सभी महान विभूतियों को मैं प्रणाम करता हूं। हम इस जनजातीय बहुल क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, यह क्षेत्र आयुर्वेदिक औषधियों से समृद्ध है, इसलिए आज मैं यहां आयुर्वेदिक कॉलेज खोलने की घोषणा करता हूं। अब यहां मेडिकल कॉलेज के साथ ही आयुर्वेदिक कॉलेज भी होगा, हमने जो वादा किया था, उसे निभाया है।

सीएम द्वारा मंडला में आयोजित कार्यक्रम में की गई बड़ी घोषणाएं

  • एक एक्सीलेंस कॉलेज खुलेगा

  • मेडिकल कॉलेज के साथ ही आयुर्वेदिक कॉलेज भी बनेगा

  • नवीन आईटीआई खोला जाएगा

  • जनजातीय वर्ग से आने वाले बालक-बालिकाओं के लिए छात्रावास बनाए जाएंगे

  • नवीन हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल भवन, हॉस्टल, रोड और 11 करोड़ की लागत से सामुदायिक भवन बनेगा

  • 134 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास कार्य होंगे

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT