LPG से भरी मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे Sudha Choubey - RE
मध्य प्रदेश

जबलपुर में ट्रेन हादसा: LPG से भरी मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, टला बड़ा हादसा

जबलपुर, मध्य प्रदेश। ओडिशा (Odisha) के बालासोर ट्रेन हादसे के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) से रेल दुर्घटना की खबर सामने आई है।

Sudha Choubey

जबलपुर, मध्य प्रदेश। ओडिशा (Odisha) के बालासोर ट्रेन हादसे के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) से रेल दुर्घटना की खबर सामने आई है। यहां मंगलवार रात गैस फैक्ट्री के अंदर रैक को खाली करने जा रही एलपीजी सिलेंडर से भरी मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा शहपुरा भिटोनी स्टेशन पर हुआ, स्टेशन पर ही पेट्रोल, डीजल और गैस स्टाक करने वाला डिपो बना है। गैस फैक्ट्री के अंदर रैक को खाली करने लिए मालगाड़ी जा रही थी, तभी फैक्ट्री के मेन गेट के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। सूचना मिलते ही रेल अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

मिली जानकारी के अनुसार, शहपुरा भिटोनी रेलवे स्टेशन (MP Jabalpur News) से ही भारत पेट्रोलियम डिपो स्टेशन लगा है। जिसमें पेट्रोल डीजल और गैस स्टॉक करने का डिपो बना हुआ है। जहां मालगाड़ी फैक्ट्री के अंदर रैक को खाली करने जा रही थी, पर जैसे ही मेन गेट के पास मालगाड़ी पहुंची, तभी उसके दो डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। हादसे के बाद जबलपुर रेल मंडल के अधिकारी मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद टैंकरों को पटरी पर लाकर मालगाड़ी को रवाना किया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। बता दें, शहपुरा में पेट्रोल, डीजल और गैस स्टाक करने वाला डिपो बना है। फिलहाल इस हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया:

पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि, एलपीजी से भरी मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, इससे मेन लाइन का संचालन प्रभावित नहीं हुआ है। मेन लाइन में ट्रेनों की आवाजाही सामान्य है। अधिकारियों की उपस्थिति में सुबह ट्रैक बहाली का काम शुरू हुआ। साइडिंग मालिक द्वारा फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT