भिंड, मध्यप्रदेश। राज्य में सड़क दुर्घटनाओं का कहर जारी है, एक के बाद एक हो रहे सड़क हादसे में लोगों को जिंदगी गंवानी पड़ रही है, अब भिंड (Bhind) जिले से एक भीषण हादसा का मामला सामने आया है। इस हादसे में दो बच्चों सहित 3 की दर्दनाक मौत हो गई है।
बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी :
मिली जानकारी के मुताबिक, भिंड जिले में बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली नहर में पलट गई। ट्रैक्टर ट्राली नहर में पलटने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई वहीं, कई घायल हैं। घटना के बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
हादसे के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार :
इधर हादसे के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार है। बताया जा रहा है कि, ट्रैक्टर चालक नशे की हालत में ड्राइविंग कर रहा था, इसी से ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। पुलिस ट्रैक्टर चालक को तलाश कर रही है।
कलेक्टर-एसपी अस्पताल में घायलों का हाल-चाल जानने पहुंचे :
नहर से तीनों शव मिलने के बाद कलेक्टर और एसपी गोहद अस्पताल में घायलों का हालचाल जानने भी पहुंचे। कलेक्टर ने बताया- यह सभी ग्राम रिदौली से बारात में ग्राम नागोर एंडोरी जा रहे थे, जिस दौरान ग्राम नौनेरा के समीप ट्रैक्टर के सिंचाई नहर में पलटने की दुर्घटना घटित हुई।
भिंड कलेक्टर ने किया ट्वीट :
भिंड कलेक्टर ने ट्वीट कर लिखा- मालनपुर थाना अंतर्गत ग्राम नौनेरा में ट्रैक्टर के सिंचाई नहर में पलट जाने की दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है, जिनमें राम सिंह कुशवाह पुत्र आशाराम उम्र 50 वर्ष ग्राम रिदौली, अभिषेक पुत्र गंगा सिंह कुशवाह उम्र 12 वर्ष ग्राम रिदौली, शिवा पुत्र हरी सिंह कुशवाहा उम्र 9वर्ष निवासी घिलौआ भिण्ड शामिल हैं। साथ ही तीन व्यक्तियों राम शंकर पुत्र मुरली सिंह उम्र 40 ग्राम रिदौली, रामचंद्र पुत्र पीकाराम कुशवाह उम्र 60 निवासी ग्राम परा, विनोद पुत्र गोपाल उम्र 40 निवासी भिण्ड को मामूली चोट आयी है, जिनका इलाज गोहद अस्पताल में चल रहा है, सभी लोग ग्राम रिदौली थाना पावई के निवासी हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर जताया शोक :
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिंड जिले में बारातियों से भरी ट्रेक्टर-ट्राली पलटने से हुए हादसे में 2 मासूम समेत 3 लोगों के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।
नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट :
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- भिंड के ग्राम नौनेरा में एक ट्रैक्टर के नहर में पलटने से 2 नाबालिगों समेत 3 लोगों की मृत्यु की खबर दुःखद है। परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं की शांति और पीड़ित परिजन को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।