ग्वालियर, मध्य प्रदेश। एक तरफ भारत के राज्यों में कोरोना और कोरोना के नए Omicron वेरिएंट का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अब तो हाल यह है कि, प्रतिदिन के केस 1 लाख को भी पार कर गए हैं। ऐसे में देश के राज्यों में अलग-अलग गंभीर परिस्थितियां भी लगातार दिखाई दे रही हैं। ऐसे हालातों के बीच भी लोग क्राइम की घटनाओं को अंजाम देने से बाज़ नहीं आ रहे हैं। कहीं किसी को मार कर फेक देने तो कहीं अनजान शव मिलने की ख़बरें सामने आरही हैं। वहीं, अब मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के एक होटल में लाश मिलने से हड़कंप मच गया है।
होटल में लाश मिलने से हड़कंप :
दरअसल, प्रदेश के ग्वालियर शहर के एक इलाके में स्थित महिमा होटल से मंगलवार की शाम लाश मिलने से सनसनी फेल गई है। यह लाश भोपाल से आए टोरेंट कंपनी के मेडिकल रिप्रजेंटेटिव (MR) की बताई जा रही है। जो कि, दवा कारोबार के सिलसिले में ग्वालियर आया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, MR सोमवार की सुबह ग्वालियर आया था उसने दिन भर अपना काम किया और सोमवार की शाम अपने कमरे में जाकर सो गया। उसके बाद जब मंगलवार की दोपहर तक उसके कमरे में कोई आहट नहीं हुई और सहकर्मियों के दरवाजा खुलवाने पर भी दरवाजा नहीं खोला गया तब होटल के कर्मचारियों को शक हुआ और उन्होंने इस बारे में पुलिस को जानकारी दी।
होटल स्टाफ ने बताया :
होटल के स्टाफ ने बताया है कि, 'विनोद के कुछ सहकर्मी आए। उन्होंने विनोद के कमरे का दरवाजा खटकाया। अंदर से जवाब नहीं मिला और दरवाजा काफी देर तक न खुलने पर उन्होंने ही होटल के स्टाफ को बताया। खिडक़ी और रोशनदान से झांका तो विनोद पलंग पर औंधे मुंह पड़े दिखे। शक होने पर पुलिस को बुला लिया।'
पुलिस का कहना :
इस मामले की जाँच कर रहे SI अनिल जाट ने बताया कि, 'विनोद कमरा नंबर 107 में रुके थे। कुंडी तोडक़र उसका दरवाजा खोला गया। विनोद का शव पलंग पर पड़ा था। कमरे में शराब का पॉऊआ, प्जाज खीरा भी रखा मिला है। पूछताछ में होटल स्टाफ ने बताया विनोद ने रात को ठंड लगने का जिक्र किया था। वह कह रहे थे इतनी ठंड का अंदाज नहीं था। इसलिए कपड़े भोपाल में ही छोड़ आए थे। आशंका है उन्हें हार्ट अटैक आया होगा या ठंड के चलते उनकी मौत हुई है। कमरे की तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। मौत की असली वजह शव के पोस्टमॉर्टम के बाद ही सामने आएगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।