Indore : उत्तरपुस्तिका जमा करने का कल अंतिम दिन Social media
मध्य प्रदेश

Indore : उत्तरपुस्तिका जमा करने का कल अंतिम दिन

इंदौर, मध्यप्रदेश : यूनिवर्सिटी की गाइडलाइन अनुसार बीकॉम ऑनर्स और बीकॉम के दूसरे वर्ष की उत्तर पुस्तिका 13 जुलाई तक जमा की जा सकेगी।

Author : Piyush Mourya

इंदौर, मध्यप्रदेश। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की ओर से यूजी के अंतर्गत दो विषय की उत्तरपुस्तिका जमा करने का कल अंतिम दिन है। यूनिवर्सिटी की गाइडलाइन अनुसार बीकॉम ऑनर्स और बीकॉम के दूसरे वर्ष की उत्तर पुस्तिका 13 जुलाई तक जमा की जा सकेगी। बीकॉम ऑनर्स की रेग्यूलर, एक्स और सप्लीमेंट्री की उत्तरपुस्तिका और बीकॉम की रेग्युलर, प्राइवेट, एक्स और सप्लीमेंट्री की उत्तरपुस्तिका संग्रहण केंद्र पर जमा की जा सकेंगी। यूनिवर्सिटी की ओर से ओपन बुक सिस्टम के अंतर्गत ली जा रही यूजी, पीजी की परीक्षा की उत्तरपुस्तिका पांच दिन में हल करके संग्रहण केंद्रों पर जमा करना है।

अगस्त के दूसरे सप्ताह तक लॉ के रिजल्ट देने की तैयारी :

यूनिवर्सिटी अगस्त के दूसरे सप्ताह तक लॉ के सभी रिजल्ट जारी कर देगा। यूनिवर्सिटी ने लॉ परीक्षाओं में लागू इंटरनल मार्क्स सिस्टम को लेकर कॉलेज प्राचार्यों के साथ बैठक की। डीन की मौजूदगी में हुई बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि कॉलेज हर हाल में 31 जुलाई तक एलएलबी पहले, पांचवें, बीएएलएलबी पहले, तीसरे, पांचवें, सातवें, नौवें, बीकॉम व बीबीएएलएलबी पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के मार्क्स यूनिवर्सिटी को भेज देंगे। दरअसल ऐसा इसलिए जरुरी है क्योंकि इन परीक्षाओं में आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर ही रिजल्ट तैयार होना है। कॉलेजों की ओर से जानकारी मिलते ही यूनिवर्सिटी 10 अगस्त तक सारे रिजल्ट घोषित करने की तैयारी में है।

20 तक लेंगे लॉ के परीक्षा आवेदन :

बीकॉम एलएलबी (ऑनर्स) के पहले, तीसरे, पांचवें, सातवें और नौवें सेमेस्टर सहित बीबीएएलएलबी आदि परीक्षाओं की तैयारी यूनिवर्सिटी ने शुरु कर दी है। 20 जुलाई तक इनके परीक्षा फार्म जमा करने का मौका दिया गया है। ये परीक्षाएं अगस्त के पहले सप्ताह में संभावित है। वहीं बीएससी नर्सिंग पहले, दूसरे, तीसरे और अंतिम वर्ष की परीक्षा भी जुलाई में लेने की तैयारी है। इसके लिए 15 जुलाई तक आवेदन करने का मौका दिया गया है, 17 जुलाई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन किए जा सकेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT