मध्यप्रदेश। राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल मंगलवार को प्रदेशभर के शासकीय विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों की बैठक लेंगे। बैठक में विश्वविद्यालय से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसमें दीक्षांत समारोह सहित अनेक बिन्दु शामिल हैं।
6 जून को राज्यपाल ने प्रदेशभर के कुलपतियोंं को एक पत्र जारी कर कुलसचिव को बैठक में भाग लेने का आदेश दिया। यह बैठक 14 जून यानी आज सुबह 11:30 बजे राजभवन भोपाल में आयोजित होगी। इसमें दीक्षांत समारोह की जानकारी, परीक्षा परिणाम की जानकारी, अकादमिक कैलेण्डर के पालन की जानकारी, जिन प्रकरणों में कुलाधिपति प्रोफार्मा पार्टी हैं उन प्रकरणों में से कुलाधिपति का नाम विलोपित करवाने की कार्यवाही की जानकारी सहित अन्य मुद्दे शामिल हैं।
बैठक में इन मुद्दों पर भी होगी चर्चा :
विश्वविद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्य।
विगत 5 वर्षों के आडिट के लंबित प्रकरण।
वरिष्ठता सूची के प्रकाशन की स्थिति।
शासन स्तर पर लंबित प्रकरणों पर।
रिक्त पदों की पूर्ति पर।
रूस से प्राप्त राशि से किये गए कार्यों पर।
प्रारंभ किये गए रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों का विवरण।
छात्रों की ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट पर।
सिकल सेल एनीमिया के गोद लिए गए गांवों में मरीजों के उपचार की स्थिति पर भी चर्चा होगी।
प्रदेशभर के कुलसचिव पहुंचे भोपाल :
राज्यपाल का यह पत्र मिलते ही प्रदेशभर के शासकीय विश्वविद्यालयों के कुलसचिव भोपाल पहुंच गए हैं। वह अपने साथ बैठक में होने वाले बिन्दुओं पर चर्चा के दस्तावेज साथ लेकर आए हैं। हालांकि ऐसा पहली बार हो रहा है कि राज्यपाल कुलसचिवों की बैठक ले रहे हैं। इससे पहले तक राज्यपाल कुलपतियों के साथ बैठक करते आए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।