मध्यप्रदेश। एमपी के सीएम शिवराज प्रतिदिन पौधारोपण के संकल्प को जारी रखे हुए हैं, वैसे तो सीएम शिवराज ने एक साल के लिए संकल्प लिया था पर यह अवधि मार्च महीने में पूरी हो गई है, परंतु प्रकृति के प्रति समर्पण भाव से वे आज भी रोज पौधे लगा रहे हैं। इसी कड़ी में आज सीएम शिवराज ने पेंच टाइगर रिजर्व के मोगली रेस्ट हाउस परिसर में लोखंडी का पौधा लगाया है।
CM शिवराज ने अपनी पत्नी के साथ लगाया लोखंडी का पौधा :
पौधारोपण की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने पेंच टाइगर रिजर्व के मोगली रेस्ट हाउस परिसर में पौधा लगाया है। मिली जानकारी के मुताबिक सीएम शिवराज ने अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ लोखंडी का पौधा लगाया है।
CM शिवराज प्रतिदिन अपने संकल्प के तहत करते हैं रोज पौधरोपण
जानकारी के लिए बताते चलें कि, मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान प्रतिदिन अपने संकल्प के तहत पौधरोपण करते हैं। CM शिवराज के द्वारा पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों में जन भागीदारी को प्रोत्साहित करने और जनसामान्य को पौधरोपण की गतिविधियों से जोड़ने के उद्देश्य से प्रतिदिन पौधरोपण किया जा रहा है, अब तक राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई पौधे रोप चुके हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का कहना-
इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का कहना है कि, "हमारे इस छोटे से प्रयास से प्रदेश में हरियाली बढ़ेगी और हम पर्यावरण को बचाने में अपनी भूमिका निभा पाएंगे" सीएम शिवराज की मध्यप्रदेश की जनता से अपील है कि, साल में एक बार पौधारोपण अवश्य करें।
हर पौधा स्वस्थ जीवन और स्वस्थ धरती का आधार है, पर्यावरण बचाने के लिए वृक्षारोपण अभियान जारी है।मुख्यमंत्री शिवराज
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।