मध्यप्रदेश। आज पन्ना जिले में आयोजित जनदर्शन एवं लाड़ली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए है, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पन्ना जिले को करोड़ों रुपये के विभिन्न विकासकार्यों की सौगात दी है।
मुख्यमंत्री का पन्ना जिले के गुनौर में रोड शो
पन्ना जिले के गुनौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने रोड शो किया, इस दौरान भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान वीडी शर्मा ने कहा कि, जिले के गुन्नौर में मुख्यमंत्री के साथ जनदर्शन के दौरान स्थानीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं का अपार स्नेह प्राप्त हुआ। स्थानीय नागरिकों का स्नेहाशीष यह दर्शाता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा गुन्नौर विधानसभा में प्रचण्ड बहुमत से विजयी होगी।
पन्ना में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण
इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। पन्ना जिले के गुनौर में आयोजित कार्यक्रम में गुनौर विधानसभा क्षेत्र के लिए 677 करोड़ 49 लाख 46 हजार रूपए के 9 विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है। इनमें 60 करोड़ 17 लाख के 3 विकास कार्यों का लोकार्पण और 617 करोड़ 32 लाख 41 हजार रूपये के 9 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास शामिल है।
जानें सीएम के भाषण की खास बातें ...
मुख्यमंत्री ने कहा कि, आज गुन्नौर की जनता ने पुष्प वर्षा करके और बहनों ने आरती उतारकर मेरा स्वागत किया है। मेरी प्रिय बहनों आज मैं तुम्हें वचन देता हूँ कि तुम्हारी जिंदगी में कष्ट नहीं आने दूँगा, तुम्हारे जीवन में अंधेरा नहीं रहने दूँगा। बहनों की जिंदगी के दुख दूर कर, खुशियां लाना ही भाजपा सरकार का संकल्प है। बहनें पैसों के लिए मजबूर न रहें, उन्हें परिवार के सामने हाथ ना फैलाना पड़े, इसलिए हमने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई और उनके खाते में हर महीने 1 हजार रुपये डाल रहे हैं। मेरी बहनों... ये पैसा नहीं, तुम्हारी इज्जत और आत्मसम्मान है। पैसा पास होता है तो सम्मान बढ़ जाता है। अभी भाजपा सरकार 1 हजार हर महीना दे रही है, लेकिन चिंता मत करना इस राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर हम 3 हजार तक ले जाएंगे।
हमारी बैगा, भारिया और सहरिया जनजाति की बहनें अपने बच्चों को बेहतर पोषण दे सकें, इसलिए हम उन्हें हर महीने 1 हजार रुपये देते थे। लेकिन 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने हमारी उन जनजातीय बहनों को मिलने वाले 1 हजार रुपये भी बंद कर दिये थे।
राजेश वर्मा गुन्नौर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं, इसलिए आपसे आग्रह है कि कमल के फूल का बटन दबाकर राजेश को अपना आशीर्वाद देना। विकास के काम और मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना चलती रहे इसलिए मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए...
मैं ये घोषणा करता हूं...गुनौर के कॉलेज में विज्ञान संकाय की कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी। साथ ही गुनौर के कन्या हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल बनाया जाएगा।
एक तरफ प्रधानमंत्री जनता की सेवा कर देश को आगे बढ़ा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ हम मध्यप्रदेश की जनता की जिंदगी बदल रहे हैं।CM शिवराज
कार्यक्रम में वीडी शर्मा ने कही ये बातें
इस कार्यक्रम में वीडी शर्मा ने कहा कि, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा सरकार विभिन्न जनहितैषी योजनाओं के माध्यम से गरीबों का जीवन बदलने के अभियान में जुटी है। 2003 से पहले बीमारू राज्य के रूप में पहचान रखने वाला मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकसित होकर स्वर्णिम प्रदेश बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। भाजपा और विकास एक दूसरे के पर्याय हैं। PM के नेतृत्व में केन्द्र एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा सरकार विभिन्न जनहितैषी योजनाओं के माध्यम से गरीबों का जीवन बदलने के अभियान में जुटी है।
वही कांग्रेस पर तंज कसते हुए वीडी शर्मा ने कहा- 2003 से पहले दिग्विजय सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में मध्यप्रदेश में दुर्वास्था का दौर था, लोग बिजली, पानी और सड़क के लिए तरसते थे। लेकिन सीएम ने गुन्नौर समेत संपूर्ण प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।