हाइलाइट्स :
आज मध्यप्रदेश में आज डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की बैठक
बैठक में पीएम जनमन योजना को लेकर प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा
पीएम जनमन योजना समेत कई प्रस्तावों पर चर्चा होगी
MP Cabinet Meeting : मध्यप्रदेश में आज बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी, इस बैठक में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना समेत कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।
सुबह 11 बजे CM मोहन यादव कैबिनेट की बैठक:
बुधवार को मंत्रालय में सुबह 11 बजे सीएम मोहन यादव कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। इसमें पीएम जनमन योजना को लेकर प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा। वहीं आज होने वाली इस बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा होगी।
मिली जानकारी के मुताबिक, आज प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। उल्लेखनीय है कि, पीएम जनमन योजना में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा, भारिया और सहारिया को आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा बजट में प्रविधान किया जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।