हाइलाइट्स :
भोपाल में रक्षाबंधन पर आयोजित कार्यक्रम
आज कमलनाथ ने बहनों से राखी बंधवाई
रक्षा बंधन के मौके पर महिलाएं कमलनाथ के बंगले पहुंची
भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने आज भोपाल (Bhopal) स्थित निवास पर बहनों से राखी बंधवाई। रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) के मौके पर महिलाएं कमलनाथ के बंगले पहुंची।
बहनों को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा-
रक्षाबंधन पर आयोजित कार्यक्रम में बहनों को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि, आज का दिन वचन का दिन है। मैंने तो अपना वचन पूरे प्रदेश और आपको दिया है। मेरी प्राथकिकता बहनों की सुरक्षा है। आप बहनों की मजबूती बनें। पीसीसी चीफ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) मजबूरी में चर्चा कर रही है। मुझे खुशी है मेरी मांग पर सिलेंडर पर चर्चा हो रही है।
साथ ही कमलनाथ ने 450 रुपए में गैस सिलेंडर की घोषणा पर तंज कसा है। कमलनाथ ने बीजेपी के 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने के ऐलान पर कहा कि, जब वो देंगे तब बात करेंगे।
कमलनाथ के राखी के आयोजन को लेकर गृहमंत्री ने तंज कसा
वही, कमलनाथ के राखी के आयोजन को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है, कहा- मैं पहले से कह रहा हूं ये चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस तरीके के आडंबर हो रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।